लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की बारी है. एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह से पहले इस बात की चर्चा है कि सहयोगी दलों में किस-किस को कैबिनेट में जगह मिलेगी. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला तो सहयोगियों को बांधे रखने को लेकर रस्साकशी का दौर भी शुरू हो गया. राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे और उसके तुरंत बाद बीजेपी प्रमुख के साथ गठबंधन के हर दल के नेता संग वन टू वन मुलाकात का दौर शुरू हो गया है.
07:06:51 PM
#WATCH दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह एक अच्छी परंपरा है... लेकिन इस बार एक देश का नाम कम है। पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। ये अपने आप में एक इशारा है..." pic.twitter.com/x2zkv8u3Xk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
07:05:26 PM
#WATCH दिल्ली: अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "जितने भी पड़ोसी देश हैं उनके साथ हमारे संबंध अच्छे होने चाहिए... पिछले कुछ समय में हमारी विदेश नीति में जो सेंध आई है, भारत की सरकार को उसमें सुधार करना चाहिए।" pic.twitter.com/wHv4Vnke6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:55:43 PM
#WATCH कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "सोनिया गांधी को सर्वसम्मिति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है और उन्होंने इस पद को स्वीकार कर लिया है। विपक्ष के नेता को लेकर राहुल गांधी बताएंगे। आज की बैठक CPP को लेकर थी।" pic.twitter.com/culhHyT0tH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:46:06 PM
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी..." pic.twitter.com/wbHvGxftXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:43:29 PM
सोनिया गांधी को कांग्रेस के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया.
#WATCH कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है..." pic.twitter.com/3590JWM4Lk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:34:44 PM
#WATCH मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में तृणमूल कांग्रेस जाएगी या नहीं? इसके जवाब में CM ममता बनर्जी ने कहा, "ना मिला(निमंत्रण) है, ना जाएंगे।" pic.twitter.com/xsmvlLUCtk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:27:26 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया है.
06:20:34 PM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "यह(NDA) सरकार कितने दिन चलेगी देखा जाएगा, बनानी अलग बात है और सरकार चलानी अलग बात है... देश में हमारे युवा-लोगों की यही मांग है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने लेकिन राहुल गांधी क्या कहेंगे, यह हम देखेंगे।" pic.twitter.com/v7bC02o5HI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:11:09 PM
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं।मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए... हम आपकी पार्टी… pic.twitter.com/s0zLOBQfs4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
06:04:19 PM
#WATCH दिल्ली: संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद हैं। pic.twitter.com/ss4Q8nLKbb
05:59:05 PM
संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. कांग्रेस के बड़े नेता समेत कांग्रेस के जीते हुए सांसद इस बैठक में मौजूद है. नेता प्रतिपक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है.
05:57:51 PM
#WATCH | Delhi: Apna Dal (S) president Anupriya Patel says, "Apna Dal has been an integral part of NDA for a long time. Tomorrow PM Modi will take oath as the Prime Minister for the third time. I congratulate him..." pic.twitter.com/kepRTEWFtx
— ANI (@ANI) June 8, 2024
05:55:37 PM
थेड़ी देर में दिल्ली के सेंट्रल हॉ में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक शुरू होने वाली है. कांग्रेस के बड़े नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह संसद में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे। pic.twitter.com/j2XfzrJjhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
05:49:24 PM
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद में कांग्रेस संसदीय दल(CWC) की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद में कांग्रेस संसदीय दल(CWC) की बैठक में शामिल होने पहुंचे। pic.twitter.com/xqQ3FXQlJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
05:46:20 PM
#WATCH | Congress leaders including Ajay Maken, Shashi Tharoor arrive for the meeting of the Congress Parliamentary Party in the Central Hall of Parliament, Delhi pic.twitter.com/rSidk6NTwD
— ANI (@ANI) June 8, 2024
05:17:45 PM
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद ने कहा, " ...ये जीत मत देने वाले सभी लोगों की है... मैं ये जीत अपनी नहीं मानता हूं। मैं अपनी जीत तब मानूंगा जब मैं जनता के अरमानों और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर जाऊंगा... देश जान चुका है कि जिस अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र… pic.twitter.com/K4eYM6QKK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
05:02:01 PM
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...हमारे देश के लिए ये सुनहरा अवसर है। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि भगवान नरेंद्र मोदी को शक्ति दें... कल हमें जो क्षण देखने को मिलेगा वो अपने आप में अद्भुत होगा..." pic.twitter.com/M4Vxlf2geD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
04:50:55 PM
#WATCH | Delhi: After the Congress CWC meeting, Jharkhand Congress chief Rajesh Thakur says, "Rahul Gandhi should be made the LOP as he has travelled 11,000 km and heard the problems of the public...25 guarantees have been given through the 'Nyay Patra'...We are hopeful that… pic.twitter.com/6lwc0Wbf9k
— ANI (@ANI) June 8, 2024
03:35:31 PM
#WATCH लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मैं सभी समाजवादी पार्टी के सांसदों को बधाई देना चाहूंगी... लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं तो अपने प्रतिनिधित्व को अपने हिसाब से चुनते है और अयोध्या में भी यही हुआ है... जहां बेरोज़गारी चरम सीमा पर है, महिला के सुरक्षा का बड़ा सवाल… pic.twitter.com/SYAXOKAJeI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
03:34:10 PM
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता अफ़ज़ल अंसारी ने कहा, "...लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी उपचुनाव हुए हैं। हम उसमें भी दो सीटों पर जीते हैं। भाजपा वालों के हाल-चाल पूछिए जो 80 में से 80 सीटों का दावा करते थे, आज उनकी हैसियत 33 सीटों में सिमट गई... सरकार लंगड़ी है जो बैसाखी के… pic.twitter.com/LGPGka1cCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
03:16:41 PM
सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | Ahmed Afif, Vice President of the Republic of Seychelles arrived in New Delhi to attend the swearing-in ceremony of PM-Designate Narendra Modi.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term on June 9, 7.15 pm. pic.twitter.com/5RXOIqUCIx
03:15:13 PM
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भारत के इतिहास में कोई प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारी पीढ़ी ने कभी ऐसी घटना नहीं देखी है। हमने सुना था कि जवाहर लाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/FqbdnsF1rX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
02:49:02 PM
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने विचार करने का समय मांगा है.
01:12:41 PM
एनडीए सरकार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने बहुत स्पष्ट जनादेश दिया है. हमारा गठबंधन चुनाव पूर्व गठबंधन है. इसका उद्देश्य विकास है...यह सबका साथ, सबका विकास है. बिहार, आंध्र प्रदेश और देश का विकास. प्रधानमंत्री मोदी देश की समृद्धि के लिए काम करेंगे.
#WATCH | On NDA Government, Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "Public has given a very clear mandate...Ours is a pre-poll alliance. The objective is development...It is Sabka Saath, Sabka Vikas - the development of Bihar, of Andhra Pradesh, of the country. PM Modi will work… pic.twitter.com/fiNNyjLGdz
— ANI (@ANI) June 8, 2024
01:05:09 PM
12:52:51 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की.
Bihar CM Nitish Kumar paid a courtesy call on former President Ram Nath Kovind, in Delhi.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
(Pics: Bihar Directorate of Public Relations) pic.twitter.com/SVvu2YMs1M
12:50:25 PM
जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा, पहले सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और देश का संविधान खतरे में था. लेकिन कल आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान के सामने सिर झुकाया. जिनको अंगूर नहीं मिलता, उन्हें अंगूर खट्टे लगते हैं.
#WATCH | Delhi: On Congress' remark on NDA, JD(U) leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "When Congress could find nothing else, angoor nahi mila toh ab khatte hain. Just now, they were forming the Government and the Constitution of the country was under threat. But yesterday… pic.twitter.com/Kk1k5iA43b
— ANI (@ANI) June 8, 2024
12:48:00 PM
नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण के बाद 10 या 11 जून को वाराणसी जा सकते हैं. मोदी वाराणसी के वोटर्स को धन्यवाद करेंगे. मोदी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. वाराणसी से मोदी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.
11:30:19 AM
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की रात्रि भोज पर मेजबानी करेंगे.
10:33:07 AM
9 जून की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
10:32:13 AM
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि आगामी कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में 2024 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, शाम 5.30 बजे होने वाली सीपीपी की बैठक में सीपीपी अध्यक्ष का चुनाव होगा.
07:47:21 AM
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. ऑन-ग्राउंड सुरक्षा के अलावा, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक सलाह जारी की, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली पर नो-फ्लाई ज़ोन की घोषणा की गई.
07:45:53 AM
संसद के सेंट्रल हॉल में गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के बाद मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. बाद में मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. बाद में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
06:59:57 AM
मोदी के शपथ ग्रहण में भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.