India Daily

सोनिया गांधी चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सहयोगी दलों के साथ मंत्रालय बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. बीजेपी प्रमुख के साथ गठबंधन के हर दल के नेता संग वन टू वन मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Sonia Gandhi
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की बारी है. एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह से पहले इस बात की चर्चा है कि सहयोगी दलों में किस-किस को कैबिनेट में जगह मिलेगी. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला तो सहयोगियों को बांधे रखने को लेकर रस्साकशी का दौर भी शुरू हो गया. राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे और उसके तुरंत बाद बीजेपी प्रमुख के साथ गठबंधन के हर दल के नेता संग वन टू वन मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. 

07:06:51 PM

पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया, ये अपने आप में एक इशारा है- शशि थरुर

07:05:26 PM

जितने भी पड़ोसी देश हैं उनके साथ हमारे संबंध अच्छे होने चाहिए- किशोरी लाल शर्मा

06:55:43 PM

सोनिया गांधी के कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्या बोले राजीव शुक्ला

06:46:06 PM

यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनीं हैं- मल्लिकार्जुन

06:43:29 PM

सोनिया गांधी चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता

सोनिया गांधी को कांग्रेस के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया.       

06:34:44 PM

मुझे न तो निमंत्रण मिला है और न ही मैं पीएम के शपथ समारोह में जाऊंगी- ममता बनर्जी

06:27:26 PM

कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया है. 
 

06:20:34 PM

NDA सरकार कितने दिन चलेगी देखा जाएगा- कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

06:11:09 PM

मैं माफी चाहती हूं, लेकिन मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं- ममता

06:04:19 PM

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मौजूद हैं पार्टी के बड़े नेता

05:59:05 PM

संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू

संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. कांग्रेस के बड़े नेता समेत कांग्रेस के जीते हुए सांसद इस बैठक में मौजूद है. नेता प्रतिपक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. 

05:57:51 PM

अपना दल लंबे समय से एनडीए का अभिन्न अंग रहा है- अनुप्रिया पटेल

05:55:37 PM

दिल्ली पहुंच रहे हैं कांग्रेस के बड़े नेता

थेड़ी देर में दिल्ली के सेंट्रल हॉ में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक शुरू होने वाली है. कांग्रेस के बड़े नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. 

05:49:24 PM

मल्लिकार्जुन खरगे संसद में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद में कांग्रेस संसदीय दल(CWC) की बैठक में शामिल होने पहुंचे  हैं. 

05:46:20 PM

संविधान सदन पहुंच रहे कांग्रेस सांसद

05:17:45 PM

मैं अपनी जीत तब मानूंगा जब मैं जनता के अरमानों पर खरा उतर जाऊंगा- अवधेश प्रसाद

05:02:01 PM

मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि भगवान नरेंद्र मोदी को शक्ति दें- हिमंत बिस्वा सरमा

04:50:55 PM

राहुल गांधी को बनना चाहिए नेता प्रतिपक्ष- राजेश ठाकुर

03:35:31 PM

लोकतंत्र में जनता प्रतिनिधित्व को अपने हिसाब से चुनती है, अयोध्या में यही हुआ- डिंपल यादव

03:34:10 PM

अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- 80 में 80 सीटें जीतने का कर रहे थे दावा

03:16:41 PM

सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति नई दिल्ली पहुंचे

सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. 

03:15:13 PM

कोई प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा यह एक ऐतिहासिक क्षण है- हिमंत बिस्वा सरमा

02:49:02 PM

राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाने को लेकर प्रस्ताव पारित

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने विचार करने का समय मांगा है. 

01:12:41 PM

जनता ने बहुत स्पष्ट जनादेश दिया है

एनडीए सरकार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने बहुत स्पष्ट जनादेश दिया है. हमारा गठबंधन चुनाव पूर्व गठबंधन है. इसका उद्देश्य विकास है...यह सबका साथ, सबका विकास है. बिहार, आंध्र प्रदेश और देश का विकास. प्रधानमंत्री मोदी देश की समृद्धि के लिए काम करेंगे. 

 

01:05:09 PM

नई दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गई हैं. 

12:52:51 PM

रामनाथ कोविंद से मिले नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. 

 

12:50:25 PM

जिनको अंगूर नहीं मिलता, उन्हें अंगूर खट्टे लगते हैं- ललन सिंह

जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा, पहले सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और देश का संविधान खतरे में था. लेकिन कल आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान के सामने सिर झुकाया. जिनको अंगूर नहीं मिलता, उन्हें अंगूर खट्टे लगते हैं.


 

12:48:00 PM

वाराणसी जा सकते हैं मोदी

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण के बाद 10 या 11 जून को वाराणसी जा सकते हैं. मोदी वाराणसी के वोटर्स को धन्यवाद करेंगे. मोदी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. वाराणसी से मोदी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.

11:30:19 AM

नेता प्रतिपक्ष का चयन

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की रात्रि भोज पर मेजबानी करेंगे. 

 

10:33:07 AM

मोदी के साथ 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

9 जून की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

10:32:13 AM

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि आगामी कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में 2024 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, शाम 5.30 बजे होने वाली सीपीपी की बैठक में सीपीपी अध्यक्ष का चुनाव होगा. 

07:47:21 AM

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. ऑन-ग्राउंड सुरक्षा के अलावा, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक सलाह जारी की, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली पर नो-फ्लाई ज़ोन की घोषणा की गई.
 

07:45:53 AM

आडवाणी और मुरली मनोहर से मिले मोदी

संसद के सेंट्रल हॉल में गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के बाद मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. बाद में मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. बाद में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

06:59:57 AM

कौन-कौन होगा शामिल?

मोदी के शपथ ग्रहण में भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.