menu-icon
India Daily

49 दिन बाद जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, पहली स्पीच में जानें क्या बोले

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के रण के लिए आज अलग-अलग पार्टियों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. एक दिन बाद चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होंगी. नतीजे 4 जून को आएंगे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
kEJRIWAL

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के रण के लिए आज अलग-अलग पार्टियों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. एक दिन बाद चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होंगी. नतीजे 4 जून को आएंगे.

07:18:40 PM

जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, पहली स्पीच में जानें क्या बोले

06:57:34 PM

जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल

06:55:40 PM

मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिल गई- महबूबा मुफ्ती

06:53:43 PM

तिहाड़ जेल के बाहर आप समर्थकों का जनसैलाब

06:33:18 PM

4 जून को CAA, UCC और वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे- पीएम मोदी

06:29:57 PM

यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है- पीएम मोदी

05:52:46 PM

AAP के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन - आतिशी

04:52:02 PM

आरक्षण का चौकीदार संविधान है, 400 सीटें मिली तो वे संविधान को बदल देंगे- मल्लिकार्जुन

04:32:00 PM

AAP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया

04:23:54 PM

BJP आरक्षण हटाना चाहती है- मल्लिकार्जुन खरगे

04:16:27 PM

कोई इज्जतदार व्यक्ति यह जमानत लेगा ही नहीं, केजरीवाल की जमानत पर बोले हिमंता बिस्वा

04:10:35 PM

भ्रष्टाचार का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी- पीएम मोदी

03:50:58 PM

केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक तरह का चमत्कार है- सौरभ भारद्वाज

03:41:42 PM

आज शाम जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे- राघव चड्ढा

03:37:29 PM

आज मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं- अमित शाह

03:35:58 PM

केजरीवाल को जमानत मिलने पर क्या बोलीं मंत्री आतिशी

03:20:39 PM

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलना लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी था- राजीव शुक्ला

03:12:04 PM

सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी लोगों को आशा की किरण दी है जो संविधान में विश्वास करते हैं - गोपाल राय

03:09:50 PM

जेल या जमानत के बजाय, पहले अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए- संजय निरुपम

01:26:29 PM

'डरे तो लेने लगे अडानी-अंबानी का नाम', पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला

वायनाड और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 साल के शासन में नरेंद्र मोदी ने कभी भी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया. लेकिन जब उन्हें डर लगने लगा, तो दोनों उद्योगपतियों के वे नाम ले रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मुझे बचा लो, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं. अडानी-अंबानी, मुझे बचा लो.

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें (पीएम मोदी) ये भी पता है कि अडानी टेंपो में पैसे कैसे भेजते हैं. प्रधानमंत्री को टेंपो का निजी अनुभव है. अब बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह आपका ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश करेंगे. अगले 10-15 दिनों तक वे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि इस पुस्तक (संविधान) ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, मजदूरों, छोटे किसानों को अधिकार प्रदान किया है...यह गांधी जी ने और अंबेडकर जी ने दिया है. बीजेपी ने चुनाव जीतने पर इस संविधान को रद्द करने का मन बना लिया है. अखिलेश यादव और मैंने तय किया है कि बीजेपी ही क्या, दुनिया की कोई भी ताकत इसे छू नहीं सकती.

 

12:13:35 PM

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, इसीलिए उसने चुनाव में 'झूठ की फैक्ट्री' खोल दी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ और अफवाह फैलाकर वोट हथियाना चाहती है, लेकिन हकीकत कौन नहीं जानता? हर किसी को पता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस में स्थिति 'चोर मचाये शोर' जैसी है. धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है. ये बाबा अम्बेडकर की कल्पना के विपरीत है.

 

11:04:46 AM

'भारत में रहने के बजाए उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए', मणिशंकर अय्यर पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य

पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है. मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी हार तय देखकर कांग्रेस के लोग बौखला गए हैं. जिन्हें भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है, उन्हें भारत में रहने के बजाय पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

 

10:56:26 AM

राहुल गांधी और अखिलेश का कन्नौज दौरा आज

राहुल गांधी और अखिलेश यादव कन्नौज में रोड शो करने वाले हैं.

09:53:02 AM

'नजर भी डालेगा तो पाकिस्तान नहीं रहेगा', मणिशंकर अय्यर के बयान पर बोले गिरिराज

पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं...मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़नी चाहिए, भारत इतना शक्तिशाली है कि अगर वह हम पर नजर डालेगा तो पाकिस्तान नहीं रहेगा. वे (मणिशंकर अय्यर) फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं, कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है, आतंकवादियों की भाषा बोलती है.

 

09:34:18 AM

मणिशंकर अय्यर ने दिया डराने वाला बयान, जानें क्या बोले?

कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने डराने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, इसलिए भारत को पाकिस्तान से डरकर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं. अगर हमने उन्हें इज्जत दी, तो फिर वे एटम बम से हमले की सोचेंगे भी नहीं. 

अय्यर ने ये कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मोदी सरकार ये क्यों बोलती है कि पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी. लेकिन ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को बंद करने के लिए बातचीत और चर्चा बहुत जरूरी है.

07:59:24 AM

वोटिंग से पहले रेवंत रेड्डी, राहुल गांधी ने बस में की यात्रा

चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेलंगाना में राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी ने बस में यात्रा की. चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. 

 

07:58:11 AM

'400 पार' में महाराष्ट्र निभाएगा अहम भूमिका: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीनों चरणों में महायुति (बीजेपी+शिवसेना+एनसीपी) बहुमत में है और पांचों चरणों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. NDA राज्य में सबसे अधिक सीटें जीतेगी. प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के सपने में महाराष्ट्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

 

07:57:02 AM

400 सीटें बाबरी के पुनर्निर्माण को रोक सकती हैं: हिमंत बिस्वा सरमा

ओडिशा के मलकानगिरी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि हम 400 सीटें क्यों चाहते हैं? हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कर सकती है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि बाबरी भारत में कभी मस्जिद दोबारा न बने, इसलिए हमें पीएम मोदी को 400 से ज्यादा सीटें देनी हैं और उन्हें पीएम बनाना है... पहले कांग्रेस हमसे तारीख पूछती थी कि राम मंदिर कब बनेगा इसके बारे में...कांग्रेस जानती है कि हम राम मंदिर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें अपने देश के हर मंदिर को मुक्त कराना होगा. 

 

07:55:12 AM

पहले तीन और अब चौथे चरण में भी INIDA गठबंधन को मिलने जा रहा जनसमर्थन: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता और जालना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कल्याण काले ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. पहले तीन चरणों में हमें भारी समर्थन मिला है. चौथे चरण में भी इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन मिलने जा रहा है... लोगों ने 5 साल पहले उन पर (एनडीए पर) भरोसा किया था... अब, 10 साल बाद लोगों को एहसास हो रहा है कि यह सरकार गलत है.'

 

07:53:14 AM

13 मई को इन राज्यों में इतनी सीटों पर वोटिंग

आंध्र प्रदेश (सभी 25 सीटें), तेलंगाना (सभी 17), उत्तर प्रदेश (13), महाराष्ट्र (11), पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश (8-8), बिहार (5), ओडिशा और झारखंड (4-4) और जम्मू और कश्मीर (1) में वोटिंग होगी. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में होंगे.