नई दिल्ली. कई बार लोग अपने रोमांटिक रिश्ते को छोड़कर किसी दूसरे के साथ रिलेशन बना लेते हैं. शादीशुदा लोग भी अपने पार्टनर को छोड़कर अन्य के पास चले जाते हैं. आजकल ऐसी खबरें आम होने लगी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी प्रमुख वजह क्या है?
बेवफाई के किस्से तो बहुत पहले से चलते चले आ रहे हैं, लेकिन आजकल ऐसे मामलों में काफी इजाफा हुआ है. लोग अपने बसे बसाए घर को तोड़ने में बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं और अपने बच्चे तक को छोड़कर किसी और के पास जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग टॉक्सिक पार्टनर मिलने के कारण मजबूरी में चीट करते हैं.
पहले की बात करें तो अक्सर शादीशुदा पुरुषों के बेवफा होने के मामले सामने नजर आते थे, लेकिन आज के दौर में महिलाएं भी इस मामले में कम नहीं हैं.
कई होते हैं कारण
आजकल के दौर में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर लगभग हर कोई मौजूद है. ऐसे में लोग अंजान लोगों से आसानी से बात कर पाते हैं. इसमें अगर किसी को कोई और पसंद आ जाता है तो वह अपने पार्टनर को छोड़कर उसके पास चला जाता है.
एक रिपोर्ट की मानें तो रोमांटिक रिश्ते में चीटिंग के लिए कई सारे कारण जिम्मेदार होते हैं. इनमें पार्टनर के साथ बदले की भावना से लेकर खुद को साथी से कमतर आंकने की भावना भी शामिल होती है. इसके साथ ही कुछ और कारण भी हैं, जिनके कारण ऐसा होता है.
जब कम होता है इमोशनल अटैचमेंट
कई बार रिलेशनशिप में लोग एक दूसरे से इमोशनली अटैच नहीं हो पाते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं करते हैं. ऐसे में पति अपनी पत्नी या फिर पत्नी अपने पति को धोखा दे देती है.
सेक्सुअल संतुष्टि न हो पाना
जब पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में संतुष्टि नहीं मिलती है, तो भी लोग अपने पार्टनर को धोखा देने लगते हैं.
सिक्योर फील न करना
कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ इनसिक्योर फील करने लगते हैं. ऐसा कई बार होता है कि शादीशुदा रिश्ते में जब पार्टनर खुद को कमतर आंकने लगता है तो वे रिश्ते ज्यादा दिनों तक नहीं चलते हैं. पार्टनर से बदला लेने के लिए भी लोग रिश्ते में बेवफाई कर देते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग इगो हर्ट करने की वजह से भी चीटिंग करते हैं.
आदत से मजबूर होते हैं कई लोग
कुछ लोगों की आदत होती है कि उन्हें एक रिश्ते में रहना अच्छा नहीं लगता है. इस कारण वे कई सारे पार्टनर बनाते हैं और रिलेशनशिप को एंज्वॉय करते हैं. ऐसे लोगों की चीटिंग करना आदत होती है.