Hill Station Of Bihar : जब भी आप हिल स्टेशन का नाम सुनते हैं तो आपके बारे में सीधे हिमाचल या केरल आदि का ख्याल आता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में भी कई सारे हिल स्टेशन हैं. जो काफी खूबसूरत हैं. यह राज्य बेहद ही शांत और खूबसूरत जगहों से घिरा हुआ है. बिहार में काफी मंदिर हैं. इसके साथ ही यहां पर कई हिल स्टेशन भी हैं, जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए. यहां पर आपको बेहद ही खूबसूरत नजारे देखने का मिलेंगे. ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं हैं और बरसात के मौसम में इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. ये हैं बिहार के वो हिल स्टेशन, जहां आपको अवश्य जाना चाहिए.
यह पहाड़ी गया जिला के विष्णुपद मंदिरों से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसकी नींव पहाड़ी की चोटी पर है. इस हिल स्टेशन पर कई सारे मूर्तिकार भी आते हैं. पितृपक्ष में लोग रामशिला पहाड़ी पर आते हैं और पूर्वजों को पिंड चढ़ाते हैं.
इस पहाड़ी को डुंगेश्वरी पहाड़ी के नाम से जाना जाता है. ये जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों में लोकप्रिय है. अक्टूबर से फरवरी का महीना यहां घूमने लायक है.
गुरपा गांव के पास बने इस हिल स्टेशन को कुक्कुटपदगिरि के नाम से जाना जाता है. यहां लोग ध्यान के लिए आते हैं.
यहां पर कई सारे ऐतिहासिक मंदिर हैं. बिहार का यह हिल स्टेशन गया जिले में है और यहां कई सारी गुफाएं हैं. यहां पर बुद्ध ने 1000 पुजारियों को अपने अग्नि उपदेश दिए हैं.