Valentine Day: फरवरी का महीना शुरू होते है प्रेमी जोड़ों की बात होने लगती है. इसी महीने वैलेंटाइन वीक होता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे से लेकर 13 फरवरी को किस डे और 14 को प्रेमियों के प्रेम परीक्षा का परिणाम आता है. वैलेंटाइन डे में बहुत से स्मार्ट लड़के भी सिंगल रहते हैं. वो किसी के साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं लेकिन लड़कियां उन्हें भाव ही नहीं देती. आइए जानते हैं किस टाइप के लड़कों पर फिदा होता है. और मन ही मन वो लड़कों से प्यार करने लगती हैं.
1. बात कहने का मौका
रूटर यूनिवर्सिटी की मनोविज्ञान और बेस्ट सेलिंग लेखक हेलेन ई फिशर के अनुसार महिलाओं उन पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होती है जो उन्हें आजादी (अभिव्यक्ति) देते हैं. लड़कियां या फिर महिलाएं चाहती है कि कोई लड़का या पुरुष उन्हें समझें उनकी बातों को अपनी बातों की तरह तवज्जो दें. उन्हें अपनी बात कहने का मौका दें.
2010 में एक शोध किया गया था. इस शोध में 3,770 विषम वयस्कों के अध्ययन ने जो सुझाव दिया उसके अनुसार अधिकतर महिलाएं अधिक उम्र वाले पुरुषों को पसंद करती हैं. मनोवैज्ञानिक विश्वविद्यालय फियोना मूर की मानें तो आज के समय में महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हैं इसलिए वो अधिक उम्र वाले पुरुषों की ओर आकर्षित होती हैं. हालांकि, आज के समय में उम्र का फासला तो मिट गया है. प्यार में उम्र का फासला नहीं देखा जाता है. लेकिन महिलाएं चाहती हैं कि उनका प्रेमी मैच्योर हो.
2. साफ चेहरा और हल्की दाढ़ी वाले पुरुषों को पसंद करती हैं महिलाएं
2013 में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में हुए एक शोध में कहा गया है कि महिलाएं साफ-चेहरा, हल्की दाढ़ी, भारी दाढ़ी, या पूरी दाढ़ी वाले पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं. महिलाओं को हल्की दाढ़ी वाले पुरुष महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
3. हंसाने वाले पुरुष की ओर आकर्षित होती हैं महिलाएं
शोध की मानें तो महिलाएं उन पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो उन्हें हंसाते रहते हैं. जो पुरुष सौम्य और दयालु स्वभाव के होते हैं उन्हें महिलाएं पसंद करती हैं.
ऊपर लिखी बातें लॉ ऑफ अट्रैक्शन के अंतर्गत आती हैं. अगर आप ऊपर लिखी बातों पर फिट बैठते हैं तो महिलाएं आपकी ओर आकर्षित हो सकती है.
ये वीडियो भी देखें