menu-icon
India Daily

जिद्दी टैनिंग करनी है दूर? घर बनाए ये उबटन, लगाते ही चेहरे पर वापस आएगा गजब का ग्लो!

Tanning Removal Tips: भाग-दौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी और कड़ी धूप में रहना चेहरे की चमक को कम कर सकता है, जिससे चेहरा काला और थका हुआ दिखाई देने लगता है. चेहरे पर नेचुरल ग्लो बरकरार रखने और टैनिंग हटाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट कुछ खास घरेलू नुस्खे बताते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tanning Removal Tips
Courtesy: Freepik

Tanning Removal Tips: भाग-दौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी और कड़ी धूप में रहना चेहरे की चमक को कम कर सकता है, जिससे चेहरा काला और थका हुआ दिखाई देने लगता है. चेहरे पर नेचुरल ग्लो बरकरार रखने और टैनिंग हटाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट  कुछ खास घरेलू नुस्खे बताते हैं. अगर आप नारियल तेल, बेसन और हल्दी का सही तरीके से इस्तेमाल करके चेहरे को निखार सकते हैं.

चेहरे की टैनिंग हटाने और उसे कोमल बनाए रखने के लिए नारियल तेल एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह नेचुरल मॉइस्चराइजर होने के साथ ही एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक है. रोजाना नारियल तेल से हल्की मालिश करने से त्वचा में नमी बनी रहती है और टैनिंग कम होती है.

बेसन

बेसन चेहरे की टैनिंग को दूर करने में काफी मददगार माना जाता है. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है. बेसन में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को साफ करते हैं और टैनिंग को कम करते हैं. बेसन को उबटन की तरह प्रयोग किया जा सकता है, जिससे चेहरे का प्राकृतिक निखार बढ़ता है.

हल्दी

हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. हल्दी चेहरे की टैनिंग हटाने और उसे चमकदार बनाने में सहायक है. इसे नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत निखरती है और ग्लो बढ़ता है.

इस तरह बनाएं खास उबटन

टेनिंग हटाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच नारियल तेल और 1/2 चम्मच हल्दी  की जरूरत होगी. उबटन बनाने के लिए  एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें.  इसमें 1 चम्मच नारियल तेल डालकर मिलाएं. इसके बाद आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक सूखने दें. अंत में  साफ पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं. इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करने से आपको चेहरे पर निखार और चमक दिखने लगेगी

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.