menu-icon
India Daily

किचन के काम होंगे चुटकियों में आसान, बस अपनाएं उबलते पानी के ये जादूई हैक्स

Boiling Water Kitchen Hacks: गर्म पानी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि किचन के कई मुश्किल काम भी मिनटों में आसान बना सकता है. उबलते पानी की मदद से आप कई चीजें साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं  उबलते पानी के कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स के बारे में, जो आपके किचन लाइफ को बेहद आसान बना देंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Boiling Water Kitchen Hacks
Courtesy: Pinterest

Boiling Water Kitchen Hacks: गर्म पानी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि किचन के कई मुश्किल काम भी मिनटों में आसान बना सकता है. उबलते पानी की मदद से आप कई चीजें साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं  उबलते पानी के कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स के बारे में, जो आपके किचन लाइफ को बेहद आसान बना देंगे.

बर्तनों में अक्सर खाना चिपक जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है. इसके लिए बस बर्तन में उबलता पानी डालें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे चिपका हुआ खाना नरम हो जाएगा और आसानी से साफ हो सकेगा.

फलों और सब्जियों के छिलके हटाएं

टमाटर, आलू या आड़ू का छिलका हटाना अब आसान है. इन्हें कुछ सेकंड के लिए उबलते पानी में डालें, जिससे छिलका ढीला हो जाएगा और हाथ से आसानी से उतर जाएगा.

नाली की सफाई

किचन की नाली में अक्सर गंदगी और तेल जम जाता है. इसे खोलने के लिए उबलते पानी में बेकिंग सोडा डालकर नाली में डालें. इससे जमा गंदगी आसानी से निकल जाएगी.

स्टिकर और लेबल हटाएं

पुरानी बोतल या जार से स्टिकर हटाना चाहते हैं तो इन्हें कुछ मिनट के लिए उबलते पानी में भिगो दें. गोंद नरम हो जाएगा और स्टिकर आसानी से उतर जाएगा.

कांच के जार और बोतल की सफाई

कांच के जार या बोतलों में जमी गंदगी हटाने के लिए इनमें उबलते पानी के साथ थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालें. इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ कर लें.

मक्खन या तेल के दाग साफ करें

बर्तनों पर लगे मक्खन या तेल के दाग हटाने के लिए उबलते पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं और बर्तन को धो लें. इससे दाग ढीले हो जाते हैं और आसानी से साफ हो जाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.