Boiling Water Kitchen Hacks: गर्म पानी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि किचन के कई मुश्किल काम भी मिनटों में आसान बना सकता है. उबलते पानी की मदद से आप कई चीजें साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उबलते पानी के कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स के बारे में, जो आपके किचन लाइफ को बेहद आसान बना देंगे.
बर्तनों में अक्सर खाना चिपक जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है. इसके लिए बस बर्तन में उबलता पानी डालें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे चिपका हुआ खाना नरम हो जाएगा और आसानी से साफ हो सकेगा.
टमाटर, आलू या आड़ू का छिलका हटाना अब आसान है. इन्हें कुछ सेकंड के लिए उबलते पानी में डालें, जिससे छिलका ढीला हो जाएगा और हाथ से आसानी से उतर जाएगा.
किचन की नाली में अक्सर गंदगी और तेल जम जाता है. इसे खोलने के लिए उबलते पानी में बेकिंग सोडा डालकर नाली में डालें. इससे जमा गंदगी आसानी से निकल जाएगी.
पुरानी बोतल या जार से स्टिकर हटाना चाहते हैं तो इन्हें कुछ मिनट के लिए उबलते पानी में भिगो दें. गोंद नरम हो जाएगा और स्टिकर आसानी से उतर जाएगा.
कांच के जार या बोतलों में जमी गंदगी हटाने के लिए इनमें उबलते पानी के साथ थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालें. इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ कर लें.
बर्तनों पर लगे मक्खन या तेल के दाग हटाने के लिए उबलते पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं और बर्तन को धो लें. इससे दाग ढीले हो जाते हैं और आसानी से साफ हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.