Navratri Shopping In Delhi: हिंदू धर्म में नवरात्रि त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पूरा देश नवरात्रि त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हर कोई त्योहार से जुड़ी शॉपिंग में जुटे हुए हैं. बाजारों में नवरात्रि कपड़े और एक्सेसरीज मिलने लगी है. नवरात्रि के दौरान महिलाएं डांडिया नाइट की शॉपिंग के लिए बेहद एक्साइटेड रहती हैं. लेकिन कई बार बाजार में मनपसंद सामान नहीं मिल पाता है.
ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपको दिल्ली का जनपथ में स्थित गुजराती लेन मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आप डांडिया नाइट के लिए शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको गुजरात की संस्कृति से जुड़े कपड़े और एक्सेसरीज किफायती दामों में मिल जाएंगे.
इस मार्केट में आप पारंपरिक चनिया चोली और अलग-अलग तरह की ज्वेलरी के डिजाइनों की खरीदारी कर सकते हैं. यहां से आपको गुजराती स्टाइल के कपड़े 250 से 1,000 रुपये के बीच मिलेंगे. आप अपनी पसंद के रंग और प्रिंट में कपड़े चुन सकते हैं. साथ ही, गुजराती स्टाइल में शानदार चुनरी भी आराम से मिल जाएगी जिससे आपको आकर्षक लुक मिलेगा.
गुजराती लेन मार्केट में आपको मेटल और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के कई अनोखे डिजाइनों का भी आराम से मिल जाएंगे. नेकलेस, इयररिंग्स और कमरबंद जैसी ज्वेलरी 200 से 250 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. इस ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
गुजराती लेन मार्केट तक पहुंचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे और वहां से पैदल जनपथ की ओर बढ़ें. मार्केट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है. यहां आपको नवरात्रि के लिए सभी आवश्यक सामान मिल जाएंगे, जो इस त्योहार को और भी खास बना देंगे.