menu-icon
India Daily

Basant Panchami 2024: अपने दोस्तों को ऐसे दें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

इस बसंत पंचमी आप अपने अपनों को इन मैसेज के द्वारा विश करें और उन्हें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
basant panchami

नई दिल्ली:  बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. इस बार की बात करें तो 14 तारीख को बसंत पंचमी है. बसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है. मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है. अगर आप भी बसंत पचंमी में अपने दोस्तों को मैसेज के जरिए विश करना चाहते हैं तो ऐसे करें-

ऐसे करें अपने मित्रों या फिर परिवार को विश

मंदिर की घंटी
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत का त्योहार. 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी
बजे जल तरंग, मन पर उमंग छायी, 
लो बसंत फिर आई.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कमल पुष्प पर आसीत मां 
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो 
अपने कर्मो से महान बनो.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

साहस शील हृदय में भर दें
 जीवन त्याग से भर दें,
संयम सत्य स्नेह का वर दें
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें. 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग. 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!