What is sugar daddy: रिश्तों और ऑनलाइन डेटिंग के नए दौर में एक बिल्कुल नई भाषा विकसित हुई है, जिसे समझना कई व्यक्तियों के लिए काफी उलझन भरा हो सकता है. आपने सिचुएशनशिप और ज़ोम्बिंग जैसे शब्द जरूर सुनें होंगे. आमतौर पर ये शब्द जेन-जी व्यक्तियों के बीच उपयोग किए जाते हैं. इसके अलावा सोबर डेटिंग, सिचुएशनशिप, टेक्स्टेशनशिप जैसे नाम शामिल हैं.
वहीं, इन दिनों रिलेशनशिप में 'शुगर डैडी' का नाम काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं 'शुगर डैडी' क्या होता है और आखिर क्यों इस रिलेशनशिप का क्रेज बढ़ रहा हैं
जैसे की सामान्य रूप से डेट कर रहे दो लोगों को हम गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बुलाते हैं. ठीक उसी तरह शुगर डेटिंग में शुगर डैडी और शुगर बेबी बुलाते हैं. शुगर डैडी एक अमीर और उम्र में काफी बड़े होते हैं जो प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध और दोस्ती के बदले दिल खोलकर खर्च करते हैं. आमतौर पर वे बिजनेसमैन होते हैं जो नार्मल डेटिंग के लिए खुद को काफी बिजी मानते हैं. वहीं शुगर बेबी, शुगर बेबी फाइनेंशियल नीड्स को पूरा करने पर उनके फिजिकल और इमोशनल नीड्स को पूरा करती है.
इन दिनोंं शुगर डैडी का क्रेज काफी बढ़ गया है. बता दें, शुगर डेटिंग एक म्युचुअली बेनिफिशियल रिलेशनशिप है. कम उम्र की महिलाए के बीच इस रिलेशनशिप का क्रेज इसलिए बढ़ गया है ताकि वह आर्थिक लाभ और आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें. ऐसे रिलेशनशिप्स में वो महिलाएं आना पसंद करती हैं जिनकी इनकम काफी कम होती है और फाइनेंशियल हेल्प की जरूरत हो.
एक्सपर्ट के अनुसार, आमतौर पर शुगर डैडी केवल आर्थिक और शरीरिक मदद कर पाते हैं. अपनी बिजी लाइफ के कारण वे कभी इमोशनली साथ नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से आप अकेला भी महसूस कर सकती हैं. इसलिए सिर्फ वो महिलाएं शुगर डैडी बनाती हैं जिन्हें आर्थिक लाभ चाहिए होता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!