menu-icon
India Daily

मानसून में किचन में भिनभिनाती रहती हैं मक्खियों? 5 रुपये की इस चीज में पाएं छुटकारा

Kitchen Tips: आज हम आपको एक सस्ता और घरेलू तरीका बताएंगे, जिससे मक्खियां आपका पीछा छोड़ देंगी. इस नुस्खे के लिए आपको केवल 5 रुपये खर्च करने होंगे और ये तरीका है बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी!

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kitchen Tips
Courtesy: AI

Kitchen Tips: बरसात का मौसम आते ही घर में कीड़े-मकौड़े की समस्या बढ़ जाती है, खासकर मक्खियां. किचन में खाने-पीने की चीजों पर ये मक्खियां बहुत परेशान करती हैं. इन्हें भगाने के लिए हम अक्सर कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन रसोई में जहरीले स्प्रे का उपयोग ठीक नहीं होता. तो अब सवाल यह है कि किचन में मक्खियों को कैसे भगाएं?

आज हम आपको एक सस्ता और घरेलू तरीका बताएंगे, जिससे मक्खियां आपका पीछा छोड़ देंगी. इस नुस्खे के लिए आपको केवल 5 रुपये खर्च करने होंगे और ये तरीका है बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी!

मक्खी भगाने के लिए घर में बनाए स्प्रे:

  • अदरक
  • नींबू के छिलके
  • विनेगर

स्प्रे बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले, ताजे नींबू के छिलके इकट्ठा करें.
  • इन नींबू के छिलकों और अदरक के टुकड़ों को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से पीस लें.
  • फिर, इस मिश्रण को एक कपड़े से छान लें, ताकि रस निकल आए.
  • अब, इस रस में विनेगर मिलाएं और थोड़ा पानी डालें.
  • फिर, इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और अच्छे से शेक करें.

कहां छिड़कें यह स्प्रे?

अब यह स्प्रे तैयार है. इसे अपने किचन की स्लेब, गैस, डिब्बों और उन जगहों पर छिड़कें जहां मक्खियां आमतौर पर बैठती हैं. नींबू, अदरक और विनेगर की तेज खुशबू से मक्खियां उस जगह पर नहीं आएंगी.