menu-icon
India Daily

ठंड में नहीं पड़ेगी रूम हीटर की जरुरत, ये सस्ता तरीका आपके कमरे को पूरी सर्दी रखेगा गर्म

सर्दियां शुरु होने को है. इस मौसम में कमरा बर्फ बन जाता है. जिनके पास पैसे हैं वो लोग तो हीटर खरीद लेते हैं लेकिन जिनके पास नहीं है वो लोग कोई ना कोई सस्ता तरीका खोज रहे होते हैं. ऐसे में आपके रूम को कैसे बिना हीटर के गर्म करें इसका तरीका लेकर आए हैं. इससे आपके जेब पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और पूरी सर्दी आपका कमरा गर्म रहेगा. चलिए जानते हैं बहुत सस्ता और आसान तरीका.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 How to warm room heater in winter
Courtesy: Pinteres

How to Warm Room Without Heater: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करना सामान्य है, लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल बिजली बिल को बढ़ा सकता है.

अगर आप बिना हीटर के कमरे को गर्म रखना चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप ठंड से बच सकते हैं. इनसे न केवल आपके कमरे में गर्माहट बनी रहेगी, बल्कि बिजली की बचत भी होगी. 

आइए जानें वो चार तरीके

1. मोटे और गर्म पर्दों का इस्तेमाल करें
खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे, गर्म पर्दे लगाने से बाहर की ठंडी हवा कमरे में नहीं आ पाती और अंदर की गर्मी बाहर नहीं जाती. दिन में जब धूप हो, तो पर्दे हटा दें ताकि कमरे में धूप आ सके, इससे नेचुरल हीट मिलेगी. शाम होते ही फिर से पर्दे लगा दें, इससे कमरे में रात भर गर्माहट बनी रहेगी.

2. कमरे के फर्श पर गद्देदार या ऊनी कालीन बिछाएं
फर्श से ठंडक जल्दी फैलती है. फर्श पर गद्देदार, ऊनी या मोटी कालीन बिछाकर कमरे की ठंडक को कम किया जा सकता है. इससे पैरों को भी ठंडक नहीं लगेगी और कमरे का तापमान संतुलित रहेगा.

3. दरवाजों और खिड़कियों के गैप को बंद करें
कई बार दरवाजों और खिड़कियों में छोटे-छोटे गैप रह जाते हैं जिनसे ठंडी हवा कमरे में घुसती रहती है. इन गैप को बंद करने के लिए दरवाजों के नीचे या खिड़कियों के किनारों पर कपड़े या सीलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी और कमरे में गर्मी बनी रहेगी.

4. गर्म कपड़े और कंबल रखें पास
सर्दियों में अपने पास हमेशा गर्म कपड़े और मोटे कंबल रखें. सोते समय रजाई या मोटा कंबल लें और अगर जरूरी लगे तो पैरों के पास एक हीटिंग पैड का भी उपयोग कर सकते हैं. इससे आपके शरीर की गर्माहट बनी रहेगी और कमरे का तापमान भी नियंत्रण में रहेगा.

इन उपायों से आप ठंड में हीटर का इस्तेमाल किए बिना भी अपने कमरे को आरामदायक बना सकते हैं.