menu-icon
India Daily

दिवाली के दिन लगा लें ये लेप, अंधेरे में भी चमकेंगी आपकी स्किन

दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है, और हम सभी इस खास मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं. लेकिन घर सजाने और अन्य कामों में समय इतना लग जाता है कि खुद को तैयार करने का वक्त ही नहीं मिलता.

auth-image
India Daily Live
glowing skin
Courtesy: x

दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है, और हम सभी इस खास मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं. लेकिन घर सजाने और अन्य कामों में समय इतना लग जाता है कि खुद को तैयार करने का वक्त ही नहीं मिलता. अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रही हैं, तो चिंता न करें! यहां हम आपके लिए 5 आसान मेकअप ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएंगी.

सबसे पहले, त्वचा की देखभाल करना जरूरी है। इसके लिए एक जल्दी-से-फेस पैक बनाएं

सामग्री:

1 टमाटर
3 चम्मच मसूर दाल पाउडर
2 चम्मच दही
1 कटोरी पानी
4-5 केसर के धागे
1 चम्मच शहद

विधि:

टमाटर को कद्दूकस करें और सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें. यह पैक त्वचा को निखारने के साथ-साथ हाइड्रेशन भी देगा.

कंसीलर का जादू

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो कंसीलर लगाना न भूलें. इसे अपनी अंगुली से हल्का सा लगाएं और थपथपाते हुए फैलाएं. यह आपके चेहरे को एक समान दिखाने में मदद करेगा.

ब्लश और लिप्स पर ध्यान

फेशियल पैक के बाद, अपनी गालों पर थोड़ा सा ब्लश लगाएं. इसके लिए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह जल्दी से लग जाता है और चेहरे पर एक ताजगी लाता है. इसके बाद, अपने लिप्स पर एक प्राकृतिक रंग का लिपस्टिक या टिंट लगाएं.

आंखों का जादू

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल लगाना न भूलें. बस एक पतली रेखा अपने ऊपरी लैश लाइन पर लगाएं। अगर आपके पास थोड़ा और समय हो, तो मस्कारा लगाएं. इससे आपकी आंखें और भी बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.

सेटिंग स्प्रे का उपयोग

अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें. इसे चेहरे पर छिड़कें और 1-2 मिनट के लिए सूखने दें. इससे आपका मेकअप पूरे दिन ताजा रहेगा.

इन सरल ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से दिवाली पूजा के लिए तैयार हो सकती हैं, और सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. इन सुझावों को अपनाकर न सिर्फ आप अपने मेकअप को तेजी से कर पाएंगी, बल्कि अपनी खूबसूरती को भी निखार सकेंगी. इस दिवाली, खुद को खूबसूरत बनाना न भूलें!