नई दिल्ली: चीटियों को मीठा काफी पसंद होता है अगर वह कहीं मीठा देखे तो पूरे परिवार के साथ दावत खाने पहुंच जाती है. अब कुछ भी मीठा खुला छोड़ दीजिए उसके बाद देखिए कि कैसे चिटियां बिना बुलाए मेहमान की तरह उस मीठे पर पहुंच जाएगी. चीटियों के कारण आप फिर उस चीज को नहीं खा पाते हैं. इतना ही नहीं खुले के साथ चिटियां बंद जगह पर भी पहुंच जाती है. आजकल डिब्बों में भी चिटियां आसानी से पहुंच जाती है फिर उसको खाने में हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में इनसे कैसे छुटकारा पाएं चलिए जानते हैं-
कैसे हटाएं चींटी
वैसे तो अगर किसी बर्तन या डिब्बे में चींटी चली जाए तो अक्सर लोग उसको फेंक देते हैं और कुछ लोग उस चींटी को ही निकाल देते हैं लेकिन ऐसे में उस चीज को खाना थोड़ा रिस्क वाला काम हो सकता है क्योंकि वह ठीक से नहीं हटता है. अब ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप ऐसे समय पर क्या करें. आज हम जो आपको बताएंगे इससे आपके मीठे वस्तु पर चींटियां भटकेगी भी नहीं, विश्वास नहीं होता है तो आप भी ट्राई कर सकते हैं.
जब आप किसी कंटेनर में चीनी रख रहे हैं तो पहले ध्यान रखें कि उस कंटेनर के ढक्कन को अच्छे से बंद करें. ध्यान रखें कि ये कंटेनर का ढक्कन एयर-टाइट रखें. साथ ही इसमें आप इलायची, लौंग या तेज पत्ते को रखें तो इससे चिटियां आस-पास भी नहीं भटकेंगी.
इसके साथ ही अगर आपके चीनी में पूरी चिटियां भर गई हैं तो इसके लिए आप उस चीनी को एक प्लेट में रख लें उसके बाद उस प्लेट के नीचे गर्म पानी रखें इससे चिटियां गर्माहट के कारण पूरी तरह से भाग जाएगी. इन उपा