menu-icon
India Daily

Get rid of ants: चीटियों से आप भी हो गए हैं परेशान, तो आज इस उपाय को अपनाएं आपके शक्कर को छोड़ भागेगी चिटियां

Get rid of ants: इतना ही नहीं खुले के साथ चिटियां बंद जगह पर भी पहुंच जाती है. आजकल डिब्बों में भी चिटियां आसानी से पहुंच जाती है फिर उसको खाने में हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में इनसे कैसे छुटकारा पाएं चलिए जानते हैं-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Get rid of ants: चीटियों से आप भी हो गए हैं परेशान, तो आज इस उपाय को अपनाएं आपके शक्कर को छोड़ भागेगी चिटियां

नई दिल्ली: चीटियों को मीठा काफी पसंद होता है अगर वह कहीं मीठा देखे तो पूरे परिवार के साथ दावत खाने पहुंच जाती है. अब कुछ भी मीठा खुला छोड़ दीजिए उसके बाद देखिए कि कैसे चिटियां बिना बुलाए मेहमान की तरह उस मीठे पर पहुंच जाएगी. चीटियों के कारण आप फिर उस चीज को नहीं खा पाते हैं. इतना ही नहीं खुले के साथ चिटियां बंद जगह पर भी पहुंच जाती है. आजकल डिब्बों में भी चिटियां आसानी से पहुंच जाती है फिर उसको खाने में हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में इनसे कैसे छुटकारा पाएं चलिए जानते हैं-

ant1
कैसे हटाएं चींटी

वैसे तो अगर किसी बर्तन या डिब्बे में चींटी चली जाए तो अक्सर लोग उसको फेंक देते हैं और कुछ लोग उस चींटी को ही निकाल देते हैं लेकिन ऐसे में उस चीज को खाना थोड़ा रिस्क वाला काम हो सकता है क्योंकि वह ठीक से नहीं हटता है. अब ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप ऐसे समय पर क्या करें. आज हम जो आपको बताएंगे इससे आपके मीठे वस्तु पर चींटियां भटकेगी भी नहीं, विश्वास नहीं होता है तो आप भी ट्राई कर सकते हैं.

ant2
जब आप किसी कंटेनर में चीनी रख रहे हैं तो पहले ध्यान रखें कि उस कंटेनर के ढक्कन को अच्छे से बंद करें. ध्यान रखें कि ये कंटेनर का ढक्कन एयर-टाइट रखें. साथ ही इसमें आप इलायची, लौंग या तेज पत्ते को रखें तो इससे चिटियां आस-पास भी नहीं भटकेंगी.

इसके साथ ही अगर आपके चीनी में पूरी चिटियां भर गई हैं तो इसके लिए आप उस चीनी को एक प्लेट में रख लें उसके बाद उस प्लेट के नीचे गर्म पानी रखें इससे चिटियां गर्माहट के कारण पूरी तरह से भाग जाएगी. इन उपा