menu-icon
India Daily

HAIR CARE TIPS: सिल्की बालों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हमेशा चमकते रहेंगे बाल

HAIR CARE TIPS: घरेलू नुस्खे आजमा कर आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
HAIR CARE TIPS: सिल्की बालों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हमेशा चमकते रहेंगे बाल

HAIR CARE TIPS: बालों को सिल्की, चमकदार और घना बनाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी बाल ज्यों के त्यों ही बने रहते हैं. अगर बालों को शाइनी और सिल्की बनाना है तो घरेलू उपाय आजमाएं. हेयर केयर टिप्स की सीरीज में आज हम आपको ऐसे 3 घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनका उपयोग कर आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: प्याज का तेल दूर करेगा झड़ते बालों की समस्या, घर पर ऐसे करें तैयार

सिल्की बालों के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for silky hair)

हेयर केय टिप्स (HAIR CARE TIPS) सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको सिल्की बालों के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं. हम आपको तीन ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनका नियमित अंतराल में उपयोग करने से बालों मे जान आ जाएगी.

  • दही 
  • अंडा
  • एलोवेरा

1.दही
दही में ऐसे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. इसका प्रोबायोटिक हेयर फ़ॉलिकल्स को मजबूत करने के साथ बालों की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके इस्तेमाल से बालों में जमी रुसी से छुटकारा मिलता है और साथ ही साथ हमारे बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं. 

Hair care Tips dahi
इस्तेमाल का तरीका: आपको 1 कप दही लेना है. इसमें 2 चम्मच आंवले का पाउडर मिलाना है. दोनों को अच्छी तरह से मिला ले. दही और आंवला चूर्ण के पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. इसे आधे घंटे तक बालों में लगे रहने दें. उसके बाद शैंपू और कंडीशनर से अच्छी तरह से धुल लें. अगर आप सप्ताह में इसका प्रयोग 2 से 3 बार करते हैं तो इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा.

2.अंडा
अंडा में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. जिस प्रकार ये हमारे शरीर के लिए उपयोगी होता है ठीक उसी प्रकार हमारे बालों के लिए भी उपयोगी होता है. अंडे में आयरन, आयोडीन, फास्फोरस, ज़िंक, सल्फर, पेप्टाइड्स जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत, घना, सिल्की और शाइनी बनाते हैं. 
Hair care Tips anda
इस्तेमाल का तरीका: एक कच्चा अंडा लें. इसमें एक चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच शहद मिक्स कर लें. अब पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. पेस्ट लगाने के बाद किसी कपड़े या शावर कैप से अपने बालों को ठक लें. करीब आधे घंटे बाद शैंपू से धुल लें. अगर आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस विधि को अपनाते हैं तो आपके बालों को काफी फायदा होगा.

3.एलोवेरा
एलोवेरा के इस्तेमाल से अनेकों फायदे होते है. इसमें एंटी- सेप्टिक और एंटी- फंगल गुण पाए जाते हैं. यह हमारे बालों को रूसी से बचाता है और उन्हें सिल्की बनाने में मदद करता है. एलोवेरा में मौजूद अमीनो एसिड और प्रोटियोलिटिक एंजाइम हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 
Hair care Tips alovera
इस्तेमाल का तरीका: एक कप एलोवेरा का जेल लें. इसमें दो चम्मच अरंडी का तेल, दो चम्मच मेथी का पाउडर डालें और इसको मिक्स कर लें. अब मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. पेस्ट लगाने के बाद बालों को किसी कपड़े या शावर कैप से ठक लें. अगर आप नियमित अंतराल में इस विधि का उपयोग करते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेंगे.

हेयर केयर टिप्स (HAIR CARE TIPS) के बारे में और अधिक पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें. https://www.theindiadaily.com/tag/hair-care-tips-1689483501

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें-  Hair Care Tips: ये है बालों में तेल लगाने का सही तरीका, अगर अपना लिया तो नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या