menu-icon
India Daily

वेडिंग सीजन में देसी ग्लैमर के लिए रिक्रिएट करें करीना कपूर की ये साड़ी, देखते ही हर कोई जाएगा दीवाना

Filmfare OTT Awards 2024: शादी के सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान पहनने के लिए क्या चुने, ये सवाल सभी के मन में है. अब, करीना कपूर ने एक खूबसूरत सिल्वर साड़ी पहनी है, जो इस सर्दी में शादी में जाने के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kareena Kapoor Saree
Courtesy: Instagram

Kareena Kapoor Saree:  शादी का सीजन शुरू हो चुका है. हर कोई शादी इवेंट में खूबसूरत दिखने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में  करीना कपूर द्वारा पहनी गई इवेंट के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं. दरअसल, बॉलीवुड की हॉट diva करीना कपूर खान अपने बेहतरीन फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. रविवार रात Filmfare OTT Awards 2024 में एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमर से सबका खींच लिया. करीना ने इस इवेंट के लिए Sabyasachi की सिल्वर शिमर साड़ी पहनी, जो उनके लुक में निखार लाने का काम कर रही थी.

बेबो ने अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए स्टाइलिश स्लीक बन और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप किया, जिसे मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पोम्पी हंस ने किया. करीना ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'क्या आप तैयार हैं Jaane Jaan को @filmfare OTT Awards में चीयर करने के लिए?' उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस ने करीना की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं.

करीना की फिल्म हुई नॉमिनेट

करीना के फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ‘क्वीन’ और ‘डीम्योर’ जैसे शब्दों से नवाजा. करीना ने हाल ही में ‘Jaane Jaan’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सुर्खियां बटोरी हैं और इसके लिए उन्हें Best Actor के लिए नॉमिनेशन भी मिला है.

करीना का ये साल शानदार रहा है, क्योंकि उन्होंने ‘Crew’, ‘The Buckingham Murders’ और ‘Singham Again’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया, जो दर्शकों को खूब पसंद आई.