menu-icon
India Daily

Dry Lips: सर्दियों में फटने लगे होठ तो करें इन घरेलू नुस्खे का प्रयोग, होठ क्रीम की तरह रहेगें मुलायम

Dry Lips : सर्दियों का मौसम आते ही बच्चे हो या बड़े या फिर उम्रदराज हर किसी के होठ फटने लगते हैं. ठंड का असर शरीर के साथ ही फेस और लिप्स पर सबसे ज्यादा दिखता है. इन ड्राई लिप्स को मुलायम रखने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.

auth-image
Suraj Tiwari
Dry Lips: सर्दियों में फटने लगे होठ तो करें इन घरेलू नुस्खे का प्रयोग, होठ क्रीम की तरह रहेगें मुलायम

Dry Lips : सर्दियों का मौसम आते ही बच्चे हो या बड़े या फिर उम्रदराज हर किसी के होठ फटने लगते हैं. ठंड का असर शरीर के साथ ही फेस और लिप्स पर सबसे ज्यादा दिखता है. ड्राई लिप्स चेहरे की खुबसूरती को कम करती है. साथ ही ड्राई लिप्स फटने के बाद दर्द भी करते हैं. इन ड्राई लिप्स को मुलायम रखने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.

होठ के फटने के पीछे सर्दियों के समय नमी की कमी होती है. सर्दियों में जहां धूप कम होती है वहीं लोग अपने होठों पर बार-बार जीभ लगाते हैं जिससे वो और फटने लगते हैं. फटे हुए होठो काबू पाने के लिए बहुत से लोग कैमिकल वाले उत्पादों का प्रयोग करते हैं. जिनसे कुछ देर के लिए तो राहत मिलती है लेकिन ज्यादा समय तक आराम नहीं मिलता है.

इन घरेलू उपायों से ड्राई लिप्स को करें ठीक

  • अगर आपके होठ सर्दियों में फटने लगे तो रोज सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल लगाएं और 5 मिनट तक हल्की मसाज करें. इस तरह करने से पूरी सर्दी में आपके होठ मुलायम और गुलाबी बने रहेंगे.
  •  फटे हुए होठों को ठीक करने का नारियल का तेल अच्छा उपाय है. वैसे तो नारियल का तेल सर्दियों के मौसम में पूरी शरीर में लगाया जा सकता है. नारियल के तेल को दिन में 2-3 बार होठों पर लगाएं.
  • फटे होठों पर मलाई भी लगाना बेहतर होता है. रोज सोने से पहले होठों को मलाई से मसाज करें इससे 2 से 3 दिन में आराम मिल जाएगा.
  • फटे होठों पर शहद लगाने से भी आराम मिलता है. शहद लगाने से आपके होठ मुलायम भी होंगे साथ ही दर्द से भी राहत मिलेगा.

सर्दियों में होठ फटने से बचाने के इन बातों का रखें ध्यान

  •   बार-बार चेहरे को ठंडे या गर्म पानी से न धोएं.
  • होठ और त्वचा को मुलायम रखने के लिए मॉइस्चराइज का प्रयोग करें. 
  • रात में सोने से पहले होठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करें.

इसे भी पढे़ं- Sweet Potato: सर्दी के मौसम में शकरकंद का करें इस्तेमाल, शरीर के लिए है लाभदायक