menu-icon
India Daily

दुनिया की सबसे महंगी शादी, जिसमें पानी की तरह बहाए गए 7,500 करोड़ रुपये, जानें ऐसा क्या हुआ था?

वर्तमान समय में शादियाँ केवल दो लोगों के मिलन का उत्सव नहीं बल्कि एक भव्य आयोजन बन चुकी हैं. खासकर जब बात होती है अरबपतियों और बड़े उद्योगपतियों की शादियों की, तो यह आयोजन किसी महल की तरह होते हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
wedding
Courtesy: x

वर्तमान समय में शादियाँ केवल दो लोगों के मिलन का उत्सव नहीं बल्कि एक भव्य आयोजन बन चुकी हैं. खासकर जब बात होती है अरबपतियों और बड़े उद्योगपतियों की शादियों की, तो यह आयोजन किसी महल की तरह होते हैं, जिसमें लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. हाल ही में, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी साल 2024 की सबसे चर्चित और ट्रेंडिंग शादियों में एक बन गई थी.

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन परिवारों में से एक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और कारोबारी परिवार की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी ने समाज के बड़े दिग्गजों और मीडिया का ध्यान खींचा है. सूत्रों के मुताबिक इस शादी की अनुमानित लागत 4,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ के बीच हो सकती है, जो एक हैरान करने वाली रकम है. शादी के आयोजन में महंगे शाही समारोह, लक्जरी गेस्टहाउस, आलीशान इवेंट्स, और अन्य आकर्षक खर्च शामिल हैं.

शादी का खर्च

हालांकि इस शादी का खर्च भारतीयों में बेशक भारी है, फिर भी यह दुनिया के स्तर पर सबसे महंगी शादी नहीं है. दुनिया में इससे भी बड़ी और महंगी शादियाँ हुई हैं, जिनकी भव्यता और खर्च की खबरें पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है.

दुनिया की सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड 2016 में एक रूसी कुलीन, मिखाइल गुटसेरीव के बेटे की शादी के नाम है. इस भव्य विवाह समारोह ने न केवल रूस बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था. मिखाइल गुटसेरीव एक अरबपति उद्योगपति हैं, जो तेल, कोयला, रियल एस्टेट और खुदरा व्यापार में अपनी अहम हिस्सेदारी रखते हैं. उनकी संपत्ति का कुल मूल्य आज 3.7 बिलियन डॉलर (करीब ₹30,000 करोड़) के आसपास है.

गुटसेरीव परिवार का यह विवाह समारोह दुनिया भर के मीडिया में चर्चाओं का केंद्र बन गया था, और इसकी कुल लागत लगभग 1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹7,500 करोड़) बताई गई थी. यह शादी एक प्रिंसिपल के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. इस शादी में जेनिफर लोपेज, स्टिंग और एनरिक इग्लेसियस जैसे फेमस गायक और कलाकारों ने प्रदर्शन किया था. 

दुल्हन, खादीजा उझाखोव्स की उम्र उस समय 20 साल थी, जबकि दूल्हे, सईद गुटसेरीव की उम्र 28 साल थी. सईद गुटसेरीव गुटसेरीव परिवार की विशाल तेल संपत्ति का उत्तराधिकारी थे.