menu-icon
India Daily

बरसात के मौसम में दोगुना खूबसूरत हो जाता है कुमारकोम, आएं तो इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं

दक्षिण-भारत के केरल राज्य का कुमारकोम बरसात के मौसम में दोगुना खूबसूरत हो जाता है. अगर आप कुमारकोम घूमने आएं तो आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
बरसात के मौसम में दोगुना खूबसूरत हो जाता है कुमारकोम, आएं तो इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं

नई दिल्ली. भारत के केरल में स्थित कुमारकोम देश ही नहीं विदेशी टूरिस्ट्स के बीच में भी काफी प्रसिद्ध है. इस प्लेस पर कई सारे टूरिस्ट घूमने आते हैं. केरल के कोट्टायम से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित कुमारकोम में कई ऐसे प्लेस हैं, जहां पर आप यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. बरसात में ये प्लेस दोगुना खूबसूरत हो जाता है.

कुमारकोम बीच

यह कुमारकोम में सबसे लोकप्रिय स्थल है. इसको हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स भी इंजॉय कर सकते हैं.

क्राफ्ट म्यूजियम

अगर आप केरल और कुमारकोम की संस्कृति को जानना चाहते हैं तो आपको क्राफ्ट म्यूजियम में अवश्य  ही जाना चाहिए. यहां पर आपको बेहतरीन लकड़ी के सामान, सजावट की वस्तुओं और चित्रों से लेकर प्राचीन वस्तुएं देखने को मिलेंगी.

वेम्बनाड झील

यह दक्षिण भारत की सबसे फेमस झील है. झील के चारों ओर नारियल के पेड़ लगे हुए हैं. यहां की खूबसूरती तारीफ के काबिल है.

बर्ड सैंक्चुरी ऑबसर्वेट्री टावर

प्राकृतिक खूबसूरती के साथ यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर हजारों पक्षियों की प्रजातियां मौजूद रहती हैं. अगर आप नेचर प्रेमी हैं तो आपको इस जगह पर जरूर घूमने जाना चाहिए.