menu-icon
India Daily

गर्मी में पाना चाहती हैं Sun-Kissed Look, ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप लुक, फीके पड़ जाएंगे आपके सामने सभी लोग

Summer Makeup Tips: अगर गर्मी के मौसम में ग्लोइंग मेकअप लुक पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी मेकअप के बारे में बताएंगे जिसे आप गर्मी कैरी करके सन-किस्ड लुक पा सकती हैं,

auth-image
Edited By: India Daily Live
Glowy Makeup Trends
Courtesy: Freepik

Glowy Makeup Trends: नेचुरल दिखने वाला, चमकता हुआ मेकअप अट्रैक्टिव लुक देता है. आमतौर पर महिलाएं गर्मी के मौसम में मिनिमल मेकअप ही कैरी करती हैं. मिनिमल मेकअप देखने में सिंपल लगता है. इसके साथ कंफर्टेबल भी होता है. वहीं, अगर आप तपती गर्मी में हैवी मेकअप करते हैं तो अनकंफर्टेबल फील होता है. 

वहीं, महिलाओं को सन-किस्ड जैसा लुक कैरी करना खूब पसंद हैं. ऐसे में अगर आप गर्मी के लिए ट्रेंडिंग ग्लोइंग मेकअप लुक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि यहां हम आपको टॉप ट्रेंडिंग ग्लोइंग मेकअप के बारे में बताएंगे. 

नैचुरल ग्लो

इन दिनों गर्मी के मौसम में क्लियर और नेचुरल स्किन का ट्रेंड है. ऐसे में आप नैचुरल ग्लो मेकअप लुक कैरी कर सकते हैं. नैचुरल ग्लो मेकअप करते दौरान ध्यान रखें सभी प्रोडक्ट की पतली लेयर लगाएं. ऐसा करने से आपको नेचुरल ग्लोइंग लुक मिलेगा.

बोल्ड ब्लश

अगर आप मेकअप करते समय गालों के अलावा कनपटी और आंखों पर भी ब्लश लगाएंगे तो आपका चेहरा खूब खिला-खिला नजर आएगा. ब्लश आपके चेहरे को निखारता है. ऐसे में आप बाजार या ऑनलाइन साइट से अपने चेहरे के टोन के हिसाब से ब्लश खरीद सकते हैं. जिससे गर्मी के मौसम में आपका चेहरा खिला रहेगा. 

ब्लरी लिप्स

आजकल ब्लरी लिप्स का काफी ट्रेंड है. होठों पर ब्लरी लुक्स कैरी करने से आपको मैट लुक के साथ ग्लोसी लुक भी मिलता है. ब्लरी लिप्स लुक कैरी करने के लिए पहले अपने लिप्स के बॉर्डर और बाकी जगह पर कंसीलर लगाएं और उसके बाद डार्क शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करके इसे अपने होठों के बीच में लगाएं और बाहर की ओर ब्लेंड करें.

बोल्ड आई लुक

इन दिनों बोल्ड आईलाइनर डिजाइन, फ्लोटिंग आई लाइनर और डबल विंग आईलाइनर काफी ट्रेंड में हैं. इसके अलावा अगर आप अपनी आंखों पर वाइब्रेंट और पेस्टल कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बोल्ड लुक मिलेगा.

जेम्स और स्टिकर लुक

अगर आप पार्टी या इवेंट में कोई नया लुक कैरी करना चाहते हैं तो आप मेकअप के साथ चेहरे पर छोटे-छोटे जेम्स,  मोती या स्टिकर लगा सकता है. आजकल युवाओं के बीच यह मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है. इसके साथ सन-किस्ड लुक के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.