share--v1

Banana Side Effects: इन बीमारियों से हैं पीड़ित तो भूलकर भी न खाएं केला, हो सकती है बड़ी परेशानी

Banana Side Effects: केला में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका ज्यादा सेवन हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 23 September 2023, 04:26 PM IST
फॉलो करें:

Banana Side Effects: केला में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये ऐसा फल है जो साल के 12 महीनों मिलता है. इसे खाने से शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी नहीं होती है. अपने स्वास्थ्य के हिसाब से हम केले का सेवन करते हैं. इसे ज्यादा खाने से पेट की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. कुछ ऐसी बीमारियां भी है जिनसे अगर कोई पीड़ित है तो उस परिस्थिति में भी केला नहीं खाना चाहिए नहीं तो स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि किन बीमारियों के दौरान केला नहीं खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-  Dangerous Fish to Eat: पल भर में जान ले सकती हैं ये मछलियां, खाने से पहले रखें ध्यान

इन बीमारियों से हैं पीड़ित तो न खाएं केला

  • डायबिटीज
    टाइप-1 डायबिटीज में प्रभावी हो सकता है सेल आधारित उपचार, जानिए और क्या कहता  है ये शोध - Cell based treatment may be effective in type 1 diabetes
    अगर आप डायबिटीज की समस्या से पीड़ित है तो डॉक्टर की सलाह पर ही केले का सेवन करें. अपनी मर्जी से इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. केले में शर्करा की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जिससे डायबिटीज के मरीजों का ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है.
     
  • अस्थमा
    अस्थमा के कारण अस्थमा के कारण, लक्षण एवं घरेलु नुस्खे
    अगर आप अस्थमा की समस्या से जूझ रहे हैं तो केला खाने से परहेज करें. अगर खाना भी चाह रहे हैं तो चिकित्सक परामर्श जरूर लें. केला खाने से बलगम की समस्या बढ़ सकती है. केले की तासीर ठंडी होती है इसलिए खांसी-जुकाम के समय केला खाने से बचें.
     
  • माइग्रेन
    माइग्रेन क्यों होता है और किन चीजों से परहेज करने पर दर्द से राहत मिलती है?
    अगर आप माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं तो केले का सेवन करने से बचें. इसे खाने से आपकी समस्या बढ़ सकती है. दरअसल, केले में टाइरोसिन नाम का नॉन एसेंशियल अमीनो एसिड पाया जाता है जो हमारे शरीर में जाकर टायरामाइन बदल जाता है. इससे माइग्रेन की समस्या और बढ़ सकती है.
     
  • एसिडिटी
    Ayurvedic Treatment for Acidity | Dr. Sharda Ayurveda
    अगर आप एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो केला खाने से बचें. ये आपके पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है. केले में स्टार्च की मात्रा पाई जाती है जो डाइजेशन प्रोसेस को बिगाड़ने का काम करता है. ऐसे में एसिडिटी की परेशानी और बढ़ सकती है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.  

यह भी पढ़ें-  Hair Care Tips: प्याज का तेल दूर करेगा झड़ते बालों की समस्या, घर पर ऐसे करें तैयार