share--v1

Ashoka Tree: इन बीमारियों के लिए वरदान है ये पेड़, कर लिया इसके पत्तों और छाल का उपयोग तो...

Ashoka Tree: अनेकों बीमारियों में अशोक की छाल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू शास्त्रों में बताया गया है कि अशोक का पेड़ लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 26 September 2023, 11:28 PM IST
फॉलो करें:

Ashoka Tree: हिंदू धर्म में पेड़ की पूजा की जाती हैं. आयुर्वेद में किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए पेड़-पौधों के उपायों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में से एक पेड़ है अशोक का. इसके बारे में आपने सुना तो होगा ही. इसकी छाल से लेकर पत्तियों तक में कई गुणकारी लाभ छिपे हैं. अनेकों बीमारियों में अशोक की छाल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू शास्त्रों में बताया गया है कि अशोक का पेड़ लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में शांति बनी रहती है.


अशोक के पत्ते और छाल के फायदे

  • आयुर्वेद में बताया गया है कि अशोक के पत्तों के उपयोग से जोड़ों के दर्द को ठीक किया जा सकता है. अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो इसके पत्तों से लेप बनाकर अपने घुटनों पर लगाएं. ऐसा करने से आपका दर्द ठीक हो सकता है.
     
  • अशोक के पेड़ की छाल का इस्तेमाल पीरियड्स में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिए भी किया जाता है. इसमें एंटीस्पास्मोडिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मासिक धर्म के दौरान होने वाली अनेकों समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है.
     
  • अशोक की पत्तियों में ऐसे कई गुण होते हैं जो आपके चेहरे में होने वाले मुंहासों, चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर सकता है. इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमें तनाव मुक्त रखते हैं.  डायबिटीज के मरीजों के लिए अशोक का पत्ता किसी रामबाण इलाज से कम नहीं. अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो इसके पत्तों का इस्तेमाल करें.
     
  • अगर आप पाचन की समस्या से जूझ रहे हैं तो अशोक की पेड़ की छाल का सेवन करें. इसमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपकी पाचन समस्या को दूर कर सकते हैं. अशोक की छाल सूजन, कब्ज और अपच को दूर करने में मददगार साबित होते हैं.
     
  • हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अशोक की छाल किसी रामबाण से कम नहीं. यह हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करती है. स्ट्रोक के जोखिम को  भी कम करती है.
     

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.  

यह भी पढ़ें -  Salt: ज्यादा नमक खाने से आ सकता है हार्ट अटैक, हो सकती हैं ये बड़ी बीमारियां, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा