menu-icon
India Daily

Animals Kiss Like Humans: इंसानों की तरह ही ये जानवर भी करते हैं किस, देखकर आ जाएगी शर्म

कुछ जानवर इंसान की तरह ही किस करते हैं. जानवरों का किसिंग व्यवहार बेहद दिलचस्प है. ये आपसी प्रेम के लिए नहीं बल्कि बात करने के लिए किस करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Animals kiss like humans
Courtesy: Pinteres

Animals Kiss Like Humans: हम इंसानों की बात करते हैं, तो अपने प्यार और स्नेह को जताने के लिए किस करना एक बहुत ही सामान्य तरीका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवर भी इंसानों की तरह ही किस करते हैं?

जी हां, ये जानवर अपने भावनात्मक जुड़ाव को इसी तरह से जाहिर करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे जानवरों के बारे में जिनके किसिंग अंदाज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

1.बंदर

बंदरों की कई प्रजातियां होती हैं, और इनमें से कई प्रजातियों में एक-दूसरे को किस करने की आदत होती है. चिंपैंजी और बोनोंबो खासतौर से अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए किस करते हैं. किस करते वक्त ये एक-दूसरे की देखभाल, प्रेम, और स्नेह का इजहार करते हैं, जिससे उनकी बॉन्डिंग और मजबूत होती है.

 2. डॉल्फिन

डॉल्फिन्स का व्यवहार अत्यंत जटिल और रहस्यमय होता है. ये समुद्र के सबसे सामाजिक जीवों में से एक हैं और आपस में किसिंग करके एक-दूसरे के प्रति स्नेह जताते हैं. डॉल्फिन अपने मुंह से एक-दूसरे को हल्का स्पर्श कर अपने दोस्ताना और भावनात्मक जुड़ाव को जाहिर करती हैं.

3. पक्षी (तोता और कबूतर)

कुछ पक्षी जैसे तोता और कबूतर भी एक-दूसरे के साथ समय बिताने और प्रेम दिखाने के लिए चोंच से किस करते हैं. ये एक-दूसरे की चोंच में चोंच डालते हैं और इस तरह अपने प्यार को अभिव्यक्त करते हैं. पक्षियों के बीच यह किसिंग का अंदाज देखना बेहद प्यारा होता है.

4. ओटर (ऊदबिलाव)

ओटर आमतौर पर अपने साथी के साथ जल में तैरते समय एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हैं. लेकिन जब बात स्नेह जताने की होती है, तो ये एक-दूसरे के चेहरे को हल्के से स्पर्श करते हैं और एक किस की तरह का संकेत देते हैं. यह नजारा इतना सुंदर होता है कि इसे देखकर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है.

5. हाथी

हाथी अपने साथियों को स्नेह दिखाने के लिए अपनी सूंड से एक-दूसरे का चेहरा छूते हैं. यह सूंड से किस करने का उनका तरीका है जो उनके गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है. हाथियों के इस किसिंग अंदाज को देखकर कोई भी भावुक हो सकता है.

6. शेर और शेरनी

शेर और शेरनी के बीच का रोमांटिक बॉन्ड किसी से छुपा नहीं है. ये एक-दूसरे के मुंह से अपने रिश्ते का इजहार करते हैं. एक-दूसरे के चेहरे के पास जाकर हल्का स्पर्श करना इनकी विशेषता होती है जो एक किसिंग की तरह दिखाई देती है.

7. कुत्ते

कुत्तों का किस करने का तरीका थोड़ा अलग होता है. जब एक कुत्ता अपने मालिक या दूसरे कुत्ते को प्यार दिखाना चाहता है, तो वह अपनी जीभ से उनके चेहरे या हाथ को चाटता है. कुत्तों का यह स्नेह भरा इजहार किस के समान माना जाता है.

क्यों करते हैं जानवर किस?

जानवरों का किस करना सिर्फ प्रेम का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उनके लिए एक खास तरीके से आपस में संवाद करने का तरीका भी है. जानवर अपने साथी के प्रति भावनात्मक लगाव और सुरक्षा का एहसास देने के लिए किस करते हैं. इसके अलावा, किसिंग से जानवरों के बीच का बंधन और मजबूत होता है और यह उनके रिश्ते को बनाए रखने में मदद करता है.

जानवरों का किसिंग व्यवहार वास्तव में बेहद दिलचस्प है. ये हमें सिखाते हैं कि भावनाएं सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं हैं. जब भी आप किसी जानवर को अपने साथी को किस करते हुए देखेंगे, तो आपको लगेगा कि प्यार हर जीव का स्वभाव है.