दुनियाभर में शराब, डांस और पार्टी के लिए कई सारे पब, डिस्को और क्लब हैं. हर शहर में इनकी संख्या सीमित ही होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी शहर है जहां कदम-कदम पर आपको पब मिलेंगे और यहां नाइटआउट और पार्टी बेहद ही आम है. यहां पर लाइसेंस के साथ खुलकर शराब परोसी जाती है.
यह शहर यूके के हैंपशायर का पोर्ट्स्माउथ, यहां पर हर 1.5 किलोमीटर स्क्वॉयर पर कम से से कम 12 पब हैं. यह जगह किसी भी शराब और पार्टी के शौकीन के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं. क्षेत्र के हिसाब से यहां पर पबों की संख्या लंदन से कहीं ज्यादा है.
यहां पब्स में भी कई वैराइटी हैं. यहां पर ओल्ड से लेकर न्यू जनरेशन तक के लिए पब हैं. इसके साथ ही डॉल्फिन, द स्टिल एंड वेस्ट, द फ्लीट, ईस्टनी टैवर्न, बार्ली मॉव और ब्रिज टैवर्न जैसे पब यहां हैं. इसके अलावा यहां के अल्बर्ट रोड कई इंडिपेंडेंट पब हैं. वहीं कई ब्रुअरीज द्वारा चलाए जाते हैं. यहां पर लोग अपने पसंद के पब में जाकर शराब पीते और पार्टी करते हैं.
पोर्ट्समाउथ के लोगों की मानें तो यह जगह पब लवर्स की काफी पसंदीदा है. उनका कहना है कि यहां हर दिन ही वीकेंड की तरह होता है. यहां पर रास्ते में कहीं भी रुकें और पार्टी करें.