menu-icon
India Daily

UKSSSC Vacancy 2024: धामी सरकार का बेरोजगारों को बंपर दिवाली गिफ्ट, पुलिस विभाग में निकली 2000 पदों पर वैकेंसी

उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी की ओर से बेरोजगार युवाओं को बहुत अच्छा दिवाली गिफ्ट दिया गया है. उत्तराखंड पुलिस विभाग ने कांस्टेबल पदों के लिए जोरदार वैकेंसी निकाली है. जिसके बारे में हमने नीचे बताया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UKSSSC Vacancy 2024
Courtesy: Pinteres

UKSSSC Vacancy 2024: दिवाली का वक्त है. ऐसे में जो लोग बेरोजगार बैठे हैं उनकी चाहत होगी कि काश की मुझे नौकरी मिल जाए. तो आपकी ये इच्छा पूरी होने वाली है. ऐसे में उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं को शानदार गिफ्ट दिया है. उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए जोरदार वैकेंसी निकली है. तो अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं और आप योग्य हैं तो आवेदन कर पाएंगे. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस विभाग के लिए भर्ती अभियान की घोषणा कर दी है.

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल की करीब 2000 खाली पदों को भरा जाएगा. इस ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आप नोटिफीकेशन देख सकते हैं. 

रजिस्ट्रेशन कब से होंगे शुरु

इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल की करीब 2000 रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है. चलिए जानते हैं पूरी डीटेल.

कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएंगे. इसकी शुरुआत 8 नवंबर 2024, से होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2024 है. इतना ही नहीं नोटिफिकेशन में परीक्षा का भी जिक्र है. जिसके अनुसार लिखित परीक्षा अगले साल 15 जून 2025 को होगी.

भर्ती प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको पहले फिजिकल टेस्ट देना होगा. इसे पास करने के बाद आपको सेकंड राउंड के लिए बुलाया जाएगा. जैसा की हमने ऊपर बताया 15 जून 2025 को लिखित परीक्षा आपको देनी होगी. आपकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं जो लोग ओबीसी, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों सहित विशिष्ट श्रेणियों से आते हैं उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इससे अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको उस पर नजर बनाए रखनी होगी.