UP Police Constable Recruitment Exam 2024: अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षे क आंसर की का इंतजार कर रहे हैं आपको यह पढ़ना चाहिए. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड या UPPRPB ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन्होनें इस परीक्षा में भाग लिया था वो अब आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन चेक करना होगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ जानकारी साझा करनी होगी. जानकारी के अनुसार इसके लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और आंसर-की नंबर के साथ लॉग इन करना होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की देखने के लिए आपको 9 नवंबर तक का समय मिलेगा. तब तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार कुल 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही हैं. 25 प्रश्नों को हटा दिया गया है, जबकि 29 प्रश्नों के दो विकल्प सही हैं. यानी अगर अभ्यर्थी ने दो विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुना है, तो उसे उस प्रश्न पर पूरे अंक मिलेंगे. 16 प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं.
अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने घोषणा की है कि रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.