SSC CGL Tier 1 Result 2024: अगर आप भी SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आसार हैं कि बहुत जल्द ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं. गौरतलब हो कि इस परीक्षा का आयोजन देशभर में किया गया था.
इसी साल सितंबर 2024 में 9 से 26 तारीख को देशभर में अलग- अलग केंद्रो पर परीक्षा कंडक्ट करवाया गया था. जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए आंसर की और प्रतिक्रिया शीट पहले ही वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. उम्मीदवारों की ओर से आपत्तियां भी दर्ज कराई जा चुकी हैं.
1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. अगले चरण में आपको Result सेक्शन पर क्लिक करना है. फिर CGL Exam का विकल्प चुनना है. .
3. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरें.
4.Submit पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित होगा. उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, SSC उम्मीदवारों को उनके अंक भी वेबसाइट पर कुछ समय के लिए देखने का मौका देगी. इस दौरान उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड और प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार (https://ssc.gov.in/home/candidate-result) जाकर आधिकारिक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
3 अक्टूबर को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी, और उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज करने में सक्षम थे. अर्हता प्राप्त करने के लिए, अनारक्षित उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 25% और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 20% अंक चाहिए. इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के अंदर ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17,727 पदों को भरा जाएगा..