menu-icon
India Daily

JEE Advanced में वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें टापर्स की लिस्ट

JEE Advanced 2024 Topper: वेद लाहोटी ने 360 में से 355 नंबर हासिल करके एग्जाम में टॉप किया है. जबकि, IIT बॉम्बे जोन से द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 322 नंबर हासिल कर महिला कैंडिडेट में पहली रैंक हासिल की और AIR 7 हासिल की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JEE Advanced Toppers Lis
Courtesy: Social Media

JEE Advanced Toppers List: IIT मद्रास ने आज, 9 जून को JEE Advanced 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल वेद लाहोटी ने 360 में से 355 नंबर हासिल करके एग्जाम में टॉप किया है. जिन लोगों ने JEE एडवांस्ड 2024 एग्जाम दिया था वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल कुल 48,248 कैंडिडेट IIT में एडमिशन लेने के लिए क्वालीफाई हुए हैं. 

वहीं, IIT दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप किया है. जबकि, IIT बॉम्बे जोन से द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 360 में से 322 नंबर हासिल कर महिला कैंडिडेट में पहली रैंक हासिल की और AIR 7 हासिल की. 

JEE Advanced 2023 टॉपर

JEE Advanced के टॉपर वेद लाहोटी ने एलन इंस्टीट्यूट को बताया कि "आपकी मेहनत उसी लेवल की होनी चाहिए और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. अगर आपने अपने लक्ष्य के मुताबिक मेहनत की है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी, सीखने के लिए जितना हो सके अभ्यास करना जरूरी है." बता दें,  वेद लाहोटी के पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जियो में एक कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं जबकि उनकी मां जया लाहोटी एक होममेकर हैं.

JEE Advanced के पांच टॉपर

वहीं, IIT दिल्ली जोन से आदित्य ने 360 में से 346 हासिल किए है और AIR 2 हासिल की है. इसके अलावा IIT मद्रास से भोगलपल्ली संदेश ने 338 नंबर हासिल किए हैं . रिदम केडिया ने AIR 3 रैंक हासिल की है. रिदम ने JEE Advanced में 337 नंबर हासिल किए हैं. वहीं, पुत्ती कुशल कुमार ने 334 नंबर से AIR रैंक हासिल की है.