menu-icon
India Daily

CAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

अगर आपने भी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. जो उम्मीदवारों परीक्षा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं वो आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IIM CAT 2024
Courtesy: Pinteres

IIM CAT 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट  (iimcat.ac.in) पर जारी किए जाएंगे. 

CAT 2024 24 परीक्षा को इसी माह नवंबर में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और भारत के अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर, फेलोशिप और डॉक्टरेट स्तर के बिजनेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

IIM CAT 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  1. आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  2. अगले चरण में आपको होमपेज पर, 'CAT 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करना है.
  3. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
  4. अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
  5. एडमिट कार्ड को चेक करें. उसके बाद उसे डाउनलोड कर लें.
  6. आगे के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल लें.

CAT परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे

  1. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, 
  2. वर्बल और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

2024 CAT प्रश्न पत्र में दो तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे

  1. बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
  2. टाइप-इन-द-आंसर (TITA) प्रश्न, 

जिनका कुल स्कोर 198 अंक होगा.

21 IIM और 1,000 से अधिक अन्य MBA संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं. उल्लेखनीय गैर-आईआईएम बी-स्कूलों में एफएमएस दिल्ली, एसजेएमएसओएम आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, डीओएमएस आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई शामिल हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2023 में 3.28 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. कुल में से 2.88 लाख ही परीक्षा में बैठे थे. 2023 में एमबीए प्रवेश परीक्षा पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें 2022 की तुलना में CAT पंजीकरण में 30 प्रतिशत, SNAP में 25 प्रतिशत और MAT में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई.