Delhi Private Schools Admission Date: अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला दिल्ली के निजी स्कूलों में कराना चाहते हैं तो यह सही अवसर है. दरअसल दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने जा रही है.
इसके लिए तारीख भी जारी हो गए हैं. चलिए जानते हैं नोटिफिकेशन में क्या है. साथ ही साथ जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके बच्चों के लिए खास इंतेजाम किया गया है. चलिए जानते हैं क्या.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को एक परिपत्र जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन की मानें तो शहर के निजी स्कूलों में 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस की शुरुआत 28 नवंबर से होगी.
शिक्षा निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि पंजीकरण फॉर्म जमा करने के लिए आपके पास 20 दिसंबर है तक का समय है. जान लें कि पहली सामान्य श्रेणी की प्रवेश सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी होंगे.
विभाग की मानें तो निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, वंचित समूहों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखना अनिवार्य है.
इनके लिए अलग से एक लिस्ट क जारी किया जाएगा.
परिपत्र की मानें तो, 31 मार्च 2025 तक प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा नर्सरी के लिए तीन वर्ष, वहीं केजी के लिए चार वर्ष और कक्षा 1 के लिए पांच साल तय की गई है. परिपत्र के मुताबिक प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम तथा कक्षा 1 के लिए छह वर्ष से कम होनी चाहिए.