menu-icon
India Daily
share--v1

अब तांबे की कमी का सामना करेगी दुनिया! क्या नहीं जानेंगे पूरी वजह?

Santiago News: दुनिया की सबसे बड़ी कॉपर खदान साइट एस्कोन्डिडा में श्रमिकों ने हड़ताल शुरू कर दी है. श्रमिकों की मांग है उन्हें उचित वेतन दिया जाए. उन्होंने मांग की है कि उनके बीच शेयरधारकों के लाभांश का 1 फीसदी हिस्सा समान रूप से वितरित किया जाए.

auth-image
India Daily Live
 Santiago News
Courtesy: Social Media

Santiago News: चिली में बीएचपी की एस्कोन्डिडा खदान के श्रमिकों ने प्रबंधन के साथ वेतन वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार सुबह हड़ताल शुरू कर दी है.  इस हड़ताल के कारण पूरी दुनिया को तांबे की कमी का सामना कर सकता है.  एस्कोन्डिडा के श्रमिकों ने मांग की है कि शेयरधारकों के लाभांश का 1% उनके बीच समान रूप से बांटा जाए. इसके लिए उन्होंने तांबे की अनुकूल वर्तमान और अनुमानित कीमतों का हवाला दिया है. 

श्रमिक संघ ने मंगलवार को कहा कि सरकार की मध्यस्थता में पांच दिनों की वार्ता के दौरान कोई खास प्रगति न होने के कारण यह हड़ताल स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हड़ताल शुरू हुई.  लगभग 2,400 लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ ने कहा कि हमने समझौते पर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो सका.  बीएचपी ने कहा कि उसने हड़ताल से निपटने के लिए एक योजना तैयार कर ली है. वार्ता के अंतिम दिन यूनियन की ओर से कोई नई मांग नहीं होगी हमें ऐसी उम्मीद है. 

कंपनी ने क्या कहा?

BHP ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने यूनियन द्वारा उठाए गए प्रत्येक बिंदु पर प्रतिक्रिया देते हुए चार प्रस्ताव तैयार किए थे लेकिन मध्यस्थता के अंतिम दिन नई मांगों को सामने रख दिया गया.  कंपनी ने अपने श्रमिकों के लिए लाए गए प्रपोजल को सबसे अच्छा प्रस्ताव बताया है. 

बढ़ जाएंगी तांबे की कीमतें 

यूनियन के अध्यक्ष पैट्रिकियो तापिया ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यदि यूनियन के सदस्य हड़ताल करते हैं तो बीएचपी तांबे का उत्पादन नहीं कर पाएगी. कानून के तहत वह कर्मचारियों को नए श्रमिकों से नहीं बदल सकती और यह यूनियन यूनियन एस्कोन्डिडा में 98.5% फ्रंटलाइन श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करती है. एस्कोन्डिडा के श्रमिकों ने आखिरी बार साल 2017 में हड़ताल की थी. यह हड़ताल 44 दिनों तक चली थी जिससे तांबे का बड़े स्तर पर उत्पादन प्रभावित हुआ था. वैश्विक बाजार में तांबे की कीमतों में खासी वृद्धि हुई थी. 

पिछले साल इतना उत्पादन 

दुनिया की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी में में से एक, बीएचपी, रियो टिंटो और जेईसीओ कॉर्प के साथ उत्तरी शहर एंटोफगास्टा से लगभग 130 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित एस्कोन्डिडा कॉपर माइनिंग के आधे से अधिक हिस्से का मालिक है. एस्कोन्डिडा ने साल 2023 में 1.1 मिलियन मीट्रिक टन तांबा का उत्पादन किया है. 


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!