Ahoo Daryaei News: रविवार को तेहरान की आजाद यूनिवर्सिटी में एक ईरानी छात्रा ने अपने कपड़े उतारकर खलबली मचा दी थी. इस छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया था और दुनियाभर से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. आहू दरयाई (Ahoo Daryaei) नाम की यह छात्रा ईराना में पिछले दो दिनों में सेलेब्रिटी बन गई है लेकिन इस घटना के बाद वह कहां है कोई नहीं जानता. आहू के ऐसा करने के बाद कुछ लोग आए और उसे कार में डाल कर ले गए.
आहू दरयाई ने क्यों किया था ऐसा
बताया जा रहा है कि आहू ने ईरान के अपमानजनक ड्रेस कोड पॉलिसी का विरोध करने के लिए अपने कपड़े उतारे थे. ऐसा कर उसने ईरान में महिलाओं को जबरदस्ती हिजाब पहनाने के नियमों का विरोध किया था. ईरान में महिला अधिकारों की वकालत करने वाले और दुनिया के कुछ मानवाधिकार संगठनों को अब उस छात्रा की चिंता सताने लगी है. उन्हें डर है कि कहीं ईरान उसके साथ कुछ गलत न कर दे.
She stripped away their control. Now, they want her silenced.
— Daughters of Persia (@fightforpersia) November 3, 2024
Say her name. Share her story. Show the world her courage! ✊#AhooDaryaei #آهودریایی pic.twitter.com/NcyT4wgRLJ
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की तुरंत रिहाई की मांग
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरानी अधिकारियों से दरयाई को "तुरंत और बिना शर्त" रिहा करने का आग्रह किया है, और दुर्व्यवहार के आरोपों की "स्वतंत्र और निष्पक्ष" जांच की मांग की है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बासिज अर्धसैनिक बल के कर्मियों ने तेहरान में इस्लामिक अजा यूनिवर्सिटी में दरयाई को अनिवार्य हिजाब न पहनने के कारण परेशान किया था और उसकी पिटाई भी की थी.
क्या दरयाई को मौत देगा ईरान
कुछ लोगों का मानना है कि ईरान दरयाई को मारेगा नहीं क्योंकि ऐसा करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी फजीहत हो सकती है. ऐसे में ईरान दरयाई को मानसिक रूप से बीमार घोषित करने की कोशिश कर रहा है. इस तरह की खबरें हैं कि छात्रा को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
साल 2022 में ईरान में महिलाओं को लेकर बनाए गए ड्रेस कोड का विरोध करने वाली महिला महसा अमीनी की हिरासत में मौत हो गई थी जिसके बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. इस घटना के बाद ईरान की हजारों महिलाएं हिजाब उतारकर सड़कों पर उतर गई थीं. ऐसे में ईरान दरयाई को मौत की सजा देने से पहले सौ बार सोचेगा क्योंकि दरयाई की मौत से ईरान में फिर से वैसे ही हालात पैदा हो सकते हैं.