menu-icon
India Daily

और अमेरिकी मदद नहीं पा सकेगा यूक्रेन! व्हाइट हाउस ने बताया 96 फीसदी फंड खत्म हुए

Russia Ukraine War: पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को तगड़ा झटका लगा है.अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन की मदद करने के लिए हमारे 96 फीसदी फंड खत्म हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
और अमेरिकी मदद नहीं पा सकेगा यूक्रेन! व्हाइट हाउस ने बताया 96 फीसदी फंड खत्म हुए

Russia Ukraine War: पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल जंग के दौरान यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता का भरोसा देने वाले अमेरिका ने फंड खत्म होने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन की मदद करने के लिए हमारे 96 फीसदी फंड खत्म हो चुके हैं.

मात्र चार फीसदी ही बची सहायता राशि


रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन जॉन किर्बी ने बताया कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति व अन्य प्रकार के सभी समर्थनों के लिए आवंटित की गई राशि का 96 फीसदी अमेरिका खर्च कर चुका है. उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूदा समय में यूक्रेन की सहायता के लिए मात्र 4 फीसदी फंड शेष बचे हैं. इस धनराशि से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. किर्बी ने कहा कि बाइडन प्रशासन अपनी पूर्व स्थिति पर पहले की तरह कायम है और यूक्रेन के लक्ष्यों का समर्थन करता है.


सीनेट में यूक्रेन को लेकर मतभेद

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ समय से अमेरिकियों में बाइडन प्रशासन के जंग के प्रति रवैये को लेकर नाराजगी देखी गई है. सीनेट के कई सदस्यों ने यूक्रेन युद्ध में खर्च हो रही अमेरिकी पूंजी को लेकर आपत्ति जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस से सैन्य खर्च के लिए 106 अरब डॉलर का पूरक व्यय विधेयक पारित करने का आग्रह कर चुके हैं.

44.2 बिलियन डॉलर से अधिक कर चुका मदद

फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन को अमेरिका की ओर से सबसे अधिक सुरक्षा सहायता प्रदान की गई है. अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन के समर्थन पर जोर दिया है. रूसी आक्रमण के बाद कीव को सपोर्ट करने के लिए दर्जनों देशों से सहायता की मांग की है. अमेरिका अब तक 44.2 बिलियन डॉलर से अधिक यूक्रेन की सहायता कर चुका है.

 

यह भी पढ़ेंः Moscow News: पुतिन को वॉर क्राइम दोषी ठहराने वाले ICC के जज रूस की वांटेट लिस्ट में, अरेस्ट करने की कर रहे थे मांग