Russia Ukraine War: पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल जंग के दौरान यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता का भरोसा देने वाले अमेरिका ने फंड खत्म होने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन की मदद करने के लिए हमारे 96 फीसदी फंड खत्म हो चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन जॉन किर्बी ने बताया कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति व अन्य प्रकार के सभी समर्थनों के लिए आवंटित की गई राशि का 96 फीसदी अमेरिका खर्च कर चुका है. उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूदा समय में यूक्रेन की सहायता के लिए मात्र 4 फीसदी फंड शेष बचे हैं. इस धनराशि से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. किर्बी ने कहा कि बाइडन प्रशासन अपनी पूर्व स्थिति पर पहले की तरह कायम है और यूक्रेन के लक्ष्यों का समर्थन करता है.
White House:
— Clash Report (@clashreport) November 8, 2023
The United States has already spent 96% of the funds allocated for all areas of support for Ukraine, including arms supplies.
The US has only 4% of the planned funds left, including the supply of weapons.
Pentagon is down to $1.1 billion of replenishment money… pic.twitter.com/LXQ1NGccK4
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ समय से अमेरिकियों में बाइडन प्रशासन के जंग के प्रति रवैये को लेकर नाराजगी देखी गई है. सीनेट के कई सदस्यों ने यूक्रेन युद्ध में खर्च हो रही अमेरिकी पूंजी को लेकर आपत्ति जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस से सैन्य खर्च के लिए 106 अरब डॉलर का पूरक व्यय विधेयक पारित करने का आग्रह कर चुके हैं.
फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन को अमेरिका की ओर से सबसे अधिक सुरक्षा सहायता प्रदान की गई है. अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन के समर्थन पर जोर दिया है. रूसी आक्रमण के बाद कीव को सपोर्ट करने के लिए दर्जनों देशों से सहायता की मांग की है. अमेरिका अब तक 44.2 बिलियन डॉलर से अधिक यूक्रेन की सहायता कर चुका है.
यह भी पढ़ेंः Moscow News: पुतिन को वॉर क्राइम दोषी ठहराने वाले ICC के जज रूस की वांटेट लिस्ट में, अरेस्ट करने की कर रहे थे मांग