share--v1

Usa On India-Canada Diplomatic Row: अगर बढ़ा भारत -कनाडा विवाद तो किसे चुनेगा अमेरिका, पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा

Usa On India-Canada Diplomatic Row: पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका और भारत के संबंध काफी अहमियत रखते हैं. भारत कनाडा विवाद में अमेरिका भारत को चुनेगा.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Last Updated : 24 September 2023, 03:36 PM IST
फॉलो करें:


Indo-Usa Relation: कनाडा ने भारत के ऊपर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के पूर्व अफसर ने कहा है कि ट्रूडो के आरोप भारत से कहीं ज्यादा खतरनाक खुद कनाडा के लिए हैं. भारत और अमेरिका ते रिश्ते बेहद अहम हैं. इसके अलावा पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कहा कि कनाडा भारत विवाद में किसी एक को चुनना पड़े तो वह भारत का चुनाव करेगा.


ट्रूडो की कम हो रही पापुलैरिटी 


पेंटागन के पूर्व अफसर माइकल रूबिन ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते काफी अहम हैं. कनाडा की भारत से लड़ाई बेवजह है.  रूबिन ने ट्रूडो की कम होती प्रसिद्धि के चलते कहा कि वे ज्यादा लंबे समय तक प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.  उनके पद से हटने के बाद अमेरिका कनाडा के साथ अपने रिश्ते फिर से मजबूती के साथ बहाल कर लेगा.


कनाडा ने कर दी बड़ी गलती...

पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कहा कि कनाडाई पीएम ने बड़ी गलती की है. उन्होंने ऐसे आरोप लगाए हैं जिसके वे पुष्टि तक नहीं कर पाए हैं. सवाल उठाने से पहले या आरोप लगाने से पहले ट्रूडो की सरकार को ये बताना चाहिए था कि कि उनकी सरकार एक आंतकी को पनाह क्यों दे रही थी?


पीएम ट्रूडो ने लगाए थे आरोप 


कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमने भारत सरकार को कुछ हफ्ते पहले ही सबूत साझा कर दिए थे. हम चाहते हैं कि भारत सरकार इसकी जांच में सहयोग करे. उन्होंने कहा कि हम भारत से अपील करते हैं कि भारत हमारे साथ जुड़कर का करे. जिससे हम मामले की तह तक जा सकें. हम उनके साथ काम करने को तैयार हैं और हफ्तों से उनके सहयोग की अपील के लिए कह रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः तुर्की को सबक सिखाने साथ आए भारत-ग्रीस, जानें क्यों युद्धपोतों से कर रहे खास तैयारी