US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. बाइडन ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से देश को संबोधित करते हुए कहा, '20 जनवरी को हम शांतिपूर्वक सत्ता का हस्तांतरण करेंगे. हमारे पास अब 74 दिन हैं. चलिए हम हर दिन को मायने रखने वाला बनाएं. विफलताएं अनिवार्य हैं, लेकिन हार मानना कभी माफ नहीं किया जा सकता.'
लोकतंत्र में हमेशा लोगों की इच्छा जीतती है
ठंड रखें, राजनीति न करें
राष्ट्रपति बाइडन ने देश के नागरिकों से शांति बरतने की अपील की. बाइडेन ने कहा कि मैं अमेरिका के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अब राजनीति न करें. उन्होंने कहा दोनों प्रमुख पार्टियों, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अब समय आ गया है कि अमेरिकी एकजुट हों.
"We accept the choice the country made. I've said many times: You can't love your country only when you win." President Biden says in a speech from the White House today.
— Hannah Brandt (@HannahBrandt_TV) November 7, 2024
He says he will do everything he can to ensure a peaceful transition to the Trump Administration.#NexstarDC pic.twitter.com/WAKlf7jynv
बाइडन ने कहा, 'आप अपने देश से तब तक प्यार नहीं कर सकते जब तक आप जीतें नहीं. आप अपने पड़ोसी से तब तक प्यार नहीं कर सकते जब तक आप सहमत नहीं होते. हमें उम्मीद है कि हम यह कर सकते हैं, चाहे आपने किसे वोट दिया हो, हमें एक-दूसरे को विरोधी के रूप में नहीं, बल्कि एक साथी अमेरिकी के रूप में देखना चाहिए.'
ट्रंप को दिया व्हाइट हाउस का निमंत्रण
बाइडन ने बुधवार को ट्रंप से फोन पर बातचीत की और उन्हें व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. ट्रंप के अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चीयांग ने कहा कि रिपब्लिकन नेता मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही होगी. यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी, इसके पहले दोनों का आखिरी संवाद जून में एक डिबेट के दौरान हुआ था, जिसके बाद बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी से बाहर होने का फैसला किया था.