नई दिल्ली: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान गुरुवार को जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. इस मुलाकात में कई डील हुए. यूक्रेन को अमेरिका ने वायु रक्षा हथियार देने का वादा किया.
बाइडन ने कहा कि हम शांति की समर्थन करते हैं. हम यूक्रेन की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करते हैं. बता दें कि अमेरिका ने 325 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है. जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी, हाउस डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिकियों के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं. बैठक के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि मैंने यूएस हाउस स्पीकर, हाउस डेमोक्रेटिक लीडर और यूएस हाउस प्रतिनिधियों से मुलाकात की. हम लोकतंत्र, स्वतंत्रता और गरिमा के सिद्धांतों को मानते हैं. एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तीय बैठक में अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि रूस लापरवाही बरत रहा है. रूस बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर रहा है.
गुरुवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां जो बाइडन और जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया. बाइडन-जेलेंस्की ने साथ में तस्वीर खिंचाई.