अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनातनी में एक नया मोड़ आया है. जब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की, तो यह आशंका जताई जा रही थी कि चीन इसका जवाब देगा. अब यह आशंका सच साबित हुई है और चीन ने अमेरिका को 25 महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर रोक लगा दी है. इनमें कुछ खनिज ऐसे हैं जो अमेरिका के इलेक्ट्रिक उत्पादों में अहम भूमिका निभाते हैं.
चीन के प्रतिबंध का असर
चीन ने जिन खनिजों के निर्यात पर पाबंदी लगाई है, उनमें टंगस्टन और टेल्यूरियम शामिल हैं. ये खनिज सोलर पैनल और अन्य इलेक्ट्रिक उत्पादों में प्रमुख रूप से इस्तेमाल होते हैं. ऐसे में चीन का मानना है कि अमेरिका के लिए इन खनिजों का वैकल्पिक स्रोत खोजना बहुत कठिन होगा. हालांकि, चीन ने इस कदम को 'राष्ट्रीय सुरक्षा हितों' के मद्देनजर उठाया है.
अमेरिका की प्रतिक्रिया: दुर्लभ धातुओं की आपूर्ति की गारंटी
अमेरिका ने चीन की इस कार्रवाई के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह तीन सौ अरब डॉलर की अमेरिकी सहायता के बदले यूक्रेन से दुर्लभ धातुओं की आपूर्ति की गारंटी चाहते हैं. इन धातुओं को 'रेयर अर्थ मेटल्स' (REM) के नाम से जाना जाता है और ये इलेक्ट्रिक उत्पादों के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ट्रंप का कहना है कि इन धातुओं की आपूर्ति से अमेरिका को चीन के जवाबी कदमों से बचने में मदद मिल सकती है.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संघर्ष
अमेरिका ने पहले चीन से आयात होने वाले सामान पर 10% टैरिफ़ लगाया था, जिसे लेकर चीन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. यह तनाव दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है. इस नए विकास से दोनों देशों के व्यापारिक युद्ध में और भी तीव्रता आ सकती है.
अमेरिका के टैरिफ वॉर पर चीन की जवाबी कार्रवाई
चीन के टैरिफ़ से उसके यहां अमेरिका से आने वाले बड़े इंजनों वाली कारों, पिक ट्रक, एलएनजी, कच्चा तेल और खेती-बाड़ी की मशीनों के आयात पर असर पड़ेगा. वहीं, अमेरिका की ओर से चीन के खिलाफ टैरिफ लगाने की डेडलाइन मंगलवार को खत्म हो गई थी. जिसके बाद चीन के ख़िलाफ अमेरिका का 10 फीसदी का टैरिफ़ लागू हो गया था. इसके तुरंत बाद चीन ने भी जवाबी टैरिफ़ का एलान कर दिया. जवाबी टैरिफ़ की घोषणा करते हुए चीन के वित्त मंत्रालय ने ट्रंप प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है.