menu-icon
India Daily
share--v1

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बरसा UN, कही ये बड़ी बात

UN On Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक और हिंदू समुदायों के साथ हिंसा की खबरें सामने आई हैं. इस नस्लीय हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. यूएन ने साफ कहा कि इस तरह की नस्लीय हिंसा के वह खिलाफ है. गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है.

auth-image
India Daily Live
UN On Bangladesh
Courtesy: Social Media

UN On Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों खासतौर पर हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से बयान आया है. यूएन ने अपने बयान में कहा है कि हम एशियाई देश में हो रही नस्लीय हिंसा के खिलाफ हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह किसी भी नस्लीय हमले या हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं. 

महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को कहा कि हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में जो हिंसा हो रही है उसे कम किया जाए. निश्चित रूप से हम नस्लीय आधार पर होने वाले किसी भी हमले या नस्लीय आधार पर हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं. यह बातें उन्होंने तब कहीं जब वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. 

हिंदू नेताओं की हत्या 

सोमवार को जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया और भारत आ गईं. देश छोड़ने के बाद यह हिंसा और ज्यादा भड़क गई. इस हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है.  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई है. 

घर छोड़कर छिपना पड़ा 

हसीना के देश छोड़ने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  सोमवार को लोकप्रिय लोक बैंड जोलर गान के प्रमुख गायक राहुल आनंद के आवास पर तोड़-फोड़ की गई. इस कारण उन्होंने अपने परिवार के साथ उन्हें कहीं और छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

अब तक इतने लोगों की मौत 

बांग्लादेश में सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना नहीं बनाया जा रहा है. सोमवार को हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में बांग्लादेश में कम से कम 232 लोग मारे गए. जुलाई माह से शुरू हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद अब कुल मरने वालों की संख्या 560 हो गई है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!