menu-icon
India Daily

सीक्रेट चैंबर में घुट-घुट कर हुई हिजबुल्लाह के आका हसन नसरल्लाह की मौत! सच्चाई बता रही ये रिपोर्ट

Israel Hezbollah Conflict: ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हेज़बुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला की 27 सितंबर को बीरुत में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद गुप्त बंकर में विषैले धुओं के कारण मौत हो गई. इजरायल के चैनल 12 के अनुसार, हिजबुल्लाह के प्रमुख की मौत जहीरले धुएं के रिसाव के कारण हुई.

auth-image
India Daily Live
Israel Hezbollah Conflict
Courtesy: Social Media

Israel Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह का दशकों तक नेतृ्त्व करने वाले सैय्यद हसन नसरल्लाह की बीते दिनों इजरायली हमले में मौत हो गई. नसरल्लाह को मारने के लिए इजरायल ने बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक इस्तेमाल किया. इस बीच हिजबुल्लाह चीफ की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक इज़रायली मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, हसन नसरल्लाह की मौत एक सीक्रेट बंकर में जहरीले धुएं के रिसाव के कारण दम घुटने से हुई है. 

इजरायल के चैनल 12 के अनुसार, 64 वर्षीय नसरल्लाह की मृत्यु तब हुई जब उनके गुप्त बंकर में जहरीली गैसें प्रवेश कर गईं . इजरायल ने नसरल्लाह को ठिकाने लगाने के लिए 80 टन  बंकर बस्टिंग बमों का इस्तेमाल किया था. इसके पीछे इजरायल की मंशा था कि हमला इतना व्यापक हो कि समूह को उसके नेता का शव भी न मिल सके.

शव पर नहीं था किसी तरह का घाव 

32 साल तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व करने वाले हसन नसरल्लाह बेरूत में ईरानी समर्थित संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर लक्षित आईडीएफ हवाई हमलों में मारे गए.  यह हमला इजरायली वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमानों द्वारा समूह के केंद्रीय मुख्यालय पर किया गया. यह मुख्यालय कथित तौर पर दहिह क्षेत्र में एक आवासीय इमारत के नीचे भूमिगत था. रिपोर्ट के अनुसार,  जब अधिकारियों को नसरल्लाह का शव मिला तो उस पर कोई घाव नहीं था जिससे यह पता चलता है कि वह मलबे के नीचे दबे हुए थे. वहीं, विस्फोटों से निकली गैस उनके बंकर में भर गई थी.  रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत संभवतः शुरुआती विस्फोट में नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई होगी. 

हिजबुल्लाह अब तक क्या बोला?

नसरल्लाह का शव बरामद करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि विस्फोटों के कारण उसकी मौत संभवतः गंभीर चोट लगने से हुई है. जब बम गिराए गए तब वह हिजबुल्लाह नेतृत्व के साथ बैठक की तैयारी कर रहा था.  हालांकि अभी तक अपने नेता की मौत कैसे हुई को लेकर लेबनान के आतंकी समूह ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.