share--v1

Pakistan News: पाक के आम चुनावों में आतंकी हाफिज सईद का बेटा आजमाएगा किस्मत! अल्लाह-हू-अकबर' पार्टी से ठोकी अपनी दावेदारी

Pakistan Hafiz Saeed Son: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे ने पाकिस्तान के आम चुनावों में उतरने का फैसला किया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
फॉलो करें:

Pakistan Hafiz Saeed Son:  भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिस सईद के बेटे ने पाकिस्तान के आम चुनावों में उतरने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाक में अगले साल होने वाले चुनावों में तल्हा सईद ने अल्लाह हू अकबर तहरीक पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान किया है. तल्हा इन चुनावों में जीत पाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है.


हाल ही में आई थी किडनैपिंग की खबर

भारत सरकार ने आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भी आतंकवादी घोषित कर दिया है. फिलहाल हाफिज सईद जेल में बंद है. इस कारण लश्कर-ए-तैयबा की कमान तल्हा सईद संभाल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले खबर आई थी कि तल्हा का अपहरण कर लिया गया था. जिसने पाक की सहपरस्ती में पल रहे आतंकियों की नींद उड़ा दी थी. हालांकि, अब ये दावा किया जा रहा है कि हाफिज का बेटा चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है.


इससे पहले भी लड़ चुका है चुनाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तल्हा सईद के जीजा और हाफिज सईद के दामाद ने भी साल 2018 में चुनाव लड़ा था. वैसे ये पहली बार भी नहीं है, जब बेटा तल्हा सईद भी आम चुनाव लड़ने जा रहा है. तल्हा ने साल 2018 में अपने पिता के घरेलु शहर सरगोधा से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में वो 11000 वोटों से हार गया था और साथ ही उसके दामाद को भी हार का सामना करना पड़ा था.

आतंकी फंडिंग का है आरोप 

तल्हा सईद पर भी आतंकी संगठन के लिए फंडिंग करने के आरोप लग चुके हैं. इसके अलावा वह लश्कर-ए-तैयबा में दूसरे पायदान का व्यक्ति है. भारत ने पिछले साल ही तल्हा सईद को वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल किया था. हालांकि चीन हाफिज सईद को हमेशा समर्थन देता रहा है. 

 

 

यह भी पढ़ेंः चीनी धरती पर इस्लामिक देशों का जुटान, जानें क्या है मकसद