Shamima Begum: जिहादी दुल्हन के नाम से मशहूर शमीमा बेगम को बड़ा झटका लगा है. लंदन की सुप्रीम कोर्ट ने शमीमा ब्रिटिश नागरिकता वापस देने से इनकार कर दिया है. लंदन की सुप्रीम कोर्ट में शमीमा की ब्रिटिश नागरिकता बहाल करने की याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में अब शमीमा को फिर से ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिलेगी और उसे सीरिया में ही रहना होगा.
वहीं आईएसआईएस में शामिल होने के बाद शमीमा ने एक डच आतंकी लड़ाके से शादी कर ली. इसके बाद शमीमा का ISIS का ब्राइड यानी बेगम कहा जाने लगा. शादी के बाद शमीमा ने तीन बच्चों को जन्म दिया, लेकिन कुपोषण के कारण सभी की मौत हो गई. इस दौरान शमीमा और अपने पति यागो रिडजिक से भी अलग हो गई.
सीरिया से 2019 में आईएसआईएस के खात्मे के बाद से शमीमा समेत हजारों लड़कियां वहां के जेलों और डिटेंशन सेंटरों में बंद हैं. तभी से शमीमा लगातार फिर से ब्रिटिश सिटीजनशिप पाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट से भी केस को हारने के बाद उसकी लंदन वापसी के सभी रास्ते बंद हो गए.
शमीमा बेगम के वकील का कहना है कि उसका मुवक्किल को ट्रैफिकिंग की शिकार हुईं और जिस समय वह आतंकी संगठन ISIS में शामिल हुई तब वह एक नाबालिग बच्ची थी. वहीं सरकार पक्ष के वकील का कहना है कि शमीमा ने मीडिया में अपने इंटरव्यू में कभी नहीं कहा कि वह ट्रैफिकिंग की शिकार हुई. शमीमा फिलहाल एक सीरियाई रिफ्यूजी कैंप में रह रही है.