menu-icon
India Daily
share--v1

UNGA: अमेरिका और ब्रिटेन से सीधी जंग लड़ रहा रूस, यूक्रेन को इन देशों ने बनाया अपना मोहरा- UN में भड़के रूसी विदेश मंत्री

Russia at Unga: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
UNGA: अमेरिका और ब्रिटेन से सीधी जंग लड़ रहा रूस, यूक्रेन को इन देशों ने बनाया अपना मोहरा- UN में भड़के रूसी विदेश मंत्री


Russia-Ukraine War: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पश्चिम के देशों के ऊपर जमकर निशाना साधा. लावरोव ने बैठक में कहा कि रूस इस जंग में अमेरिका, ब्रिटेन, और कई अन्य देशों से अकेले लड़ रहा है. हम इसे हाइब्रिड जंग कह सकते हैं. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कैसे पश्चिमी देश यूक्रेन का इस्तेमाल एक मोहरे के तौर पर कर रहे हैं.

 

पश्चिम ने स्थापित किया झूठ का साम्राज्य 


रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी लगाताज जंग को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. वे पूरी दुनिया को अपने फायदे के नियमों के अनुसार चलाने की कोशिश कर रहे हैं. लावरोव ने पश्चिमी देशों के ऊपर धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम के देशों ने झूठ का साम्राज्य स्थापित किया है.


यूक्रेन के शांति समझौते प्रस्ताव को किया खारिज

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए रूसी विदेश मंत्री ने पत्रकारों से भी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन शांति समझौते के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. लावरोव ने इस प्रस्ताव पर कहा कि इसे लागू नहीं किया जा सकता. इसमें रूस के दो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र नहीं किया गया है. गौरतलब है कि यूक्रेन द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में शांति समझौते को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया है. रूस ने इसे इस बात पर कहते हुए खारिज कर दिया क्योंकि इसमें रूस को यूक्रेनी क्षेत्र सौंपने और यूक्रेन के नाटो में शामिल होने का जिक्र नहीं किया गया है. 

 

ग्रेन डील पर पश्चिमी देशों का धोखा

UNGA की बैठक में लावरोव ने कहा कि काला सागर अनाज समझौते पर वापस लौटने के प्रस्ताव को भी रूस ने खारिज कर दिया. लावरोव ने कहा कि इस पर वापस आने के लिए हमसे जो वादे किए गए थे उन्हें पश्चिमी देशों ने पूरा नहीं किया था, वे सब एक धोखा थे. पश्चिम के राष्ट्रों ने वादा किया था कि रूसी बैंक पर से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

पूरी दुनिया को जंग की ओर ले जा रहा रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेंस्की ने बीते दिनों कहा था कि सभी देशों को रूस के खिलाफ लड़ना होगा. रूस पूरी दुनिया को जंग की तरफ धकेल रहा है. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि रूस की इस जंग के बाद दुनिया का कोई भी देश इस तरह का किसी भी राष्ट्र के ऊपर हमला न कर सके. 
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस ने फूड, एनर्जी, बच्चों तक को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है.  

 

यह भी पढ़ेंः कनाडा विवाद के बीच भारत को मिला बांग्लादेश का साथ, कहा- 'भारत ऐसी ओछी.. हमारे संबंध बेहद...'

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!