Bigg Boss 19

Russia Ukraine War: रुस और उत्तर कोरिया के 50000 सैनिक मिलकर यूक्रेन में मचाएंगे तांडव, हमले से पहले आई ये बड़ी खबर

रूस और यूक्रेन के युद्ध में उत्तर कोरिया के सैनिक कूद गए हैं. उत्तर कोरिया के सैनिक रूस की तरफ से लड़ रहे हैं. वहीं, रूस ने इस साल कुर्स्क में यूक्रेन द्वारा कब्जे गए कुछ इलाकों को फिर से कब्जा किया है.

Social Media
Mayank Tiwari

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब एक तीसरे देश की भी एंट्री हो चुकी है. इस युद्ध में रूस को अब उत्तर कोरिया की ओर से बड़ी मदद मिली है. इस बीच अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा कब्जे गए इलाकों को दोबापा पाने के लिए 50,000 सैनिकों का एक बड़ा फौज तैनात की है. इसमें उत्तर कोरियाई सैनिक भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये नई जानकारी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई है, जो संकेत देती है कि रूस ने इस अभियान को पूर्वी यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाए बिना तैयार किया है, जिससे मास्को को एक साथ कई मोर्चों पर आक्रमण करने की क्षमता मिली है. 

रूस ने कुर्स्क में कब्जा किए गए इलाकों को वापस लिया

रूस ने इस साल कुर्स्क में यूक्रेन द्वारा कब्जे गए कुछ इलाकों को फिर से कब्जा किया है. रूस की सेनाएं यूक्रेनी ठिकानों पर मिसाइल हमले और तोपखाने की गोलीबारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने बड़े स्तर पर आक्रमण शुरू नहीं किया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, रूस अभी भी कुर्स्क में प्रमुख आक्रमण की तैयारी कर रही है.

नार्थ कोरिया की फौज के रूस युद्ध की तैयारी में जुटा
 
इधर, यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आने वाले दिनों में रूस और उत्तर कोरिया के संयुक्त हमले की उम्मीद है.फिलहाल, उत्तर कोरियाई सैनिक रूस की सेना के साथ कुर्स्क के पश्चिमी इलाकों में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस दौरान युक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस ने कुर्स्क और पूर्वी यूक्रेन में लगातार अपनी स्थिति मजबूत की है, जिससे अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए चिंता का कारण बन गया है.

रूस-यूक्रेन वॉर पर बाइडन प्रशासन का समर्थन

 यूक्रेन के लिए सहायता की बड़ी राशि को मंजूरी देने वाले राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमेशा यूक्रेन का समर्थन किया है, लेकिन कुछ अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारी यूक्रेन के संघर्ष की संभावनाओं को लेकर निराश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि कुर्स्क में यूक्रेन की सेनाएं अभी भी मजबूती से रक्षा कर रही हैं, लेकिन भविष्य में रूस की आक्रामकता को रोकना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

 ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का दावा 

अमेरिका में राष्ट्रपति-चुनाव में जीत होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध को जल्दी समाप्त करने की इच्छा जताई है. हालांकि, उन्होंने इसके समाधान के बारे में बहुत कम कहा है, लेकिन उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी वांस ने एक योजना प्रस्तावित की है, जिसके अनुसार रूस को यूक्रेन के कुछ हिस्सों में अपने कब्जे को बरकरार रखने की अनुमति दी जाएगी.