share--v1

धुर दक्षिणपंथी नेता 'जेवियर मिलेई' की राष्ट्रपति चुनावों में जीत, बदलेगी बदहाल अर्जेंटीना की किस्मत!

Argentina President Election: अर्जेंटीना के धुर दक्षिणपंथी और कट्टर विचारों वाले नेता जेवियर मिलाई ने अर्जेंटीना के आम चुनावों में जीत हासिल की है.उन्होंने अर्जेंटीना की जनता से बदहाल अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा किया था.

auth-image
Shubhank Agnihotri
फॉलो करें:

Argentina President Election: अर्जेंटीना के धुर दक्षिणपंथी और कट्टर विचारों वाले नेता जेवियर मिलाई ने अर्जेंटीना के आम चुनावों में जीत हासिल की है. वे अर्जेंटीना के अब नए राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पेरोनिस्ट नेता सर्जियो मासा को बड़े अंतर से हराया. मिलेई पर अर्जेंटीना की बदहाल अर्थव्यवस्था को बदलने की जिम्मेदारी है. उन्होंने अर्जेंटीना की जनता से संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा किया था.


गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा देश 


अर्जेंटीना इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मिलेई के सामने देश की ट्रिपल-डिजिट मुद्रास्फीति, मंदी और बढ़ती गरीबी से पीड़ित अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. जेवियर ने अर्जेटीना के केंद्रीय बैंक को खत्म कर नई व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव दिया था. आम चुनावों में जनता ने उन्हें एतिहासिक जीत दिलाई है. मिलेई को जहां 56 फीसदी वोट मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी मासा को 44 फीसदी वोट मिले.  


अर्जेंटीना को फिर से महान बनाना है


जीत के बाद जनता को संबोधित करते हुए मिलेई ने कहा कि आज से अर्जेटीना के फिर से महान बनने का दौर शुरू होगा. अर्जेंटीना का पिछड़ने और धीरे चलने का दौर अब पीछे छूट चुका है. आज हमें कंधें से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है, दुनिया के साथ चलना है. हमें अर्जेंटीना के उस गौरव को प्राप्त करना है जिसे हमने बीते कुछ दशकों में खोया है.

ट्रंप और लूला ने दी बधाई 
 


जेवियर मिलेई की जीत के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अर्जेंटीना के नए इतिहास को बनते देख रही है. मुझे तुम पर नाज है. तुम्हारे अंदर देश बदलने की क्षमता है. उनकी जीत पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने भी बधाई दी है.

 

 

यह भी पढ़ेंः  Israel Hamas War: जंग के बीच गाजा के अल शिफा अस्पताल में IDF ने खोजी 55 मीटर लंबी सुरंग, हमास का इंकार