share--v1

"अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करना अनिवार्य", QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक में निशाने पर रहा चीन

Quad Foreign Ministers Meeting: न्यूयॉर्क में आयोजित क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यूक्रेन युद्ध, काला सागर अनाज समझौता, चीनी आक्रामकता के ऊपर विमर्श किया गया.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Last Updated : 23 September 2023, 04:30 PM IST
फॉलो करें:


Quad Foreign Ministers Meeting: न्यूयॉर्क में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के ऊपर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया. इस बैठक में क्वाद देशों के विदेश मंत्री शामिल थे. विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद 14 सूत्रीय साझा बयान जारी किया गया. इस बयान में चीन, ब्लैक सी से अनाज की पहल, यूक्रेन, उत्तर कोरिया, म्यांमार के मुद्दों पर खासा जोर दिया गया.


चीन और उत्तर कोरिया को घेरा 


भारत और कनाडा के बीच संबंधों में आई तल्खी के बीच इन नेताओं की मुलाकात हुई है.  इस साझा बयान में चीन को साउथ चाइना शी को लेकर घेरा गया है जबकि न्यूक्लियर मामले पर उत्तर कोरिया को भी आड़े हाथो लिया गया है. इस साझा बयान में कहा गया कि क्वाड देश एक स्वतंत्र खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराता है.  इसके अलावा क्वाड देश यूएन चार्टर के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.


वैश्विक समुद्री नियम बनाए रखने पर जोर 


विदेश मंत्रियों कील बैठक के बाद जारी किए गए साझा बयान में कहा गया कि हम देशों से यूएन चार्टर के उद्देश्यों और उसके सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान करते हैं. बयान में आगे कहा गया कि हम सभी सदस्य देशों की स्थिरता और न्यायसंगत व्यवहार के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय कानून को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. इस बयान में वैश्विक समुद्री नियमों को बनाए रखने और उसे मानने की बात की गई है.


यूक्रेन युद्ध के परिणाम दुखद


क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता जताई है. साझा बयान में क्वाड देशों ने कहा कि हम इसके भीषण और दुखद परिणामों के ऊपर शोक जाहिर करते हैं. हम वैश्विक खाद्य सुरक्षा की स्थिति के बारे में गहराई से चिंतित हैं. हम काला सागर अनाज पहल ( बीएसजीआई ) को फिर से शुरू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करते हैं.

 

यह भी पढ़ेंः UNGA: संयुक्त राष्ट्र में पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग, केयर टेकर पीएम ने कहा- "शांतिपूर्ण संबंध की इच्छा लेकिन भारत पर वैश्विक..."