Alexei Navalny Death Update: रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद पूरा पश्चिमी कुनबा क्रेमलिन पर निशाने साध रहा है. एलेक्सी समर्थक पूरे देश में उनकी याद में रैलियां कर रहे हैं. इस बीच एलेक्सी की पत्नी यूलिया नवलनया ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि पुतिन ने मेरे पति की हत्या की है. वे मेरे पति की मौत के जिम्मेदार हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो जारी कर यूलिया नलवनया ने कहा कि अब वे अपने पति के अधूरे काम को पूरा करेंगी. उन्होंने इस काम में मदद के लिए उनके एलेक्सी के समर्थकों से साथ देने की अपील की है. वीडियों में रोते हुए वे पुतिन को अपने पति का हत्यारा करार दे रही हैं. वे कहती हैं कि वे अपने देश की निरंकुश ताकतों से आजादी के लिए अपने पति के संघर्ष को आगे बढ़ाएंगी. समर्थकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पति के अधूरे काम को पूरा करने के लिए हमें आपके सहयोग और समर्थन की जरूरत होगी. इसमें हमारा साथ देना.
Navalny's widow Yulia:
— Pjotr Sauer (@PjotrSauer) February 19, 2024
"I will continue Alexei Navalny's work. Continue to fight for our country together with you...Against war and corruption...And I urge you to stand beside me."
Yulia that she "knows why Putin killed Alexei" and "will soon tell about it" pic.twitter.com/jBEM5M2faf
रूसी राष्ट्रपति मुख्यालय क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा कि रूसी नेता की मौत की जांच चल रही है. विपक्षी नेता की मौत किस कारण हुई यह जांच सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा. क्रेमलिन ने उन बयानों की भी निंदा की जिसमें उनकी मौत का जिम्मेदार क्रेमलिन को ठहराया गया. मौत की जांच के सिलसिले पर पूछे गए सवाल पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों को बताया कि जांच से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. जांच अपने अंतिम चरण में है. फिलहाल अब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. ऐसे में विपक्षी नेता की मौत किस वजह से हुई यह कहना स्पष्ट नहीं होगा.
पुतिन के कट्टर आलोचक नवलनी की मौत के बाद पश्चिमी देशों ने एक सुर में मॉस्को की आलोचना की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि क्रेमलिन इस हत्या के पीछे प्रत्यक्ष तौर पर शामिल है.
उन्होंने कहा कि दुनिया ने पुतिन की क्रूरता का एक और सबूत देख लिया. ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, कनाडा जैसे देशों ने भी इस मामले पर रूस कि निंदा की. जर्मनी ने इस मामले को लेकर सोमवार को रूसी राजदूत को भी तलब किया है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!