नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की आज गिरफ्तारी हो सकती है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान के खिलाफ अवमानना के आरोप में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान को पेशी के लिए कई बार बुलाया गया लेकिन इमरान खान एक बार भी पेश नहीं हुए. इसके बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उनकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी इस्लामाबाद पुलिस निरीक्षक के हवाले की है.
गैर-संसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप
इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर पीटीआई चीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस सबके पीछे गृहमंत्री की साजिश बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे हटाने की कोशिश की जा रही है. इसी लिए एक और वारंट निकाला गया है. वहीं पाक की एक दूसरी अदालत ने इरान की पत्नी बुशरा बीबी और दो बहनों के खिलाफ सुनवाई की गई है. जिसमें दोनों बहनों को भगोड़ा घोषित किए जाने की कवायद शुरु हो गई है.
यह भी पढ़ेंः इजरायल में पास हुआ जुडिशयरी रिफॉर्म बिल, अब सरकारी निर्णयों को नहीं बदल सकेगा सुप्रीम कोर्ट