share--v1

Republic Day 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हो सकते हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, PM मोदी ने G20 के दौरान किया था आमंत्रित

Chief guest of Republic Day celebrations: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 20 September 2023, 06:35 PM IST
फॉलो करें:

Republic Day 2024: भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य अतिथि हो सकते हैं. हाल ही में बाइडेन जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीएम मोदी ने उन्हें 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

भारत में मौजूद अमेरिकी राजदूर एरिक गार्सेटी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है.

26 जनवरी 2024 को भारत अपने गणतंत्रता का 75वां साल मनाएगा. हर साल किसी न किसी देश के राष्ट्र प्रमुख को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया जाता है. 74वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि थे. 

यह भी पढ़ें-  Nijjar killing: कनाडा सरकार के संरक्षण में पल रहे 21 खालिस्तानी उग्रवादी, देखें पूरी लिस्ट