नई दिल्लीः पाकिस्तान को यूएन में भारत का समर्थन हासिल हुआ है. दरअसल पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ की ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) में बुधवार को स्वीडन में बार-बार कुरान जलाए जाने के विरोध में एक प्रस्ताव पेश किया था. जिसमें उसे भारत का समर्थन मिला है. इस्लामि देशों के साथ यूरोपीय संघ, पोप फ्रांसिस और स्वीडन सरकार ने इस घटना की निंदा की थी. लेकिन इस प्रस्ताव के विरोध में अमेरिका और ईयू समेत कई देशों नें फ्रीडम ऑफ स्पीच का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया.
12 देशों ने किया प्रस्ताव का विरोध
UNHRC में कुल मिलाकर 47 मेंबर हैं. इसमें सिर्फ इसमें OIC यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के 19 देश शामिल हैं. इन सभी देशों ने पाक के इस प्रस्ताव का समर्थन किया.उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा में रहने वाले चीन ने भी पाक के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. हालांकि नेपाल सहित 7 देशों ने वोटिंग से परहेज किया. इस प्रस्ताव के खिलाफ वोच करने वाले देशों में ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, रोमानिया, लिथुआनिया, कोस्टारिका और फिनलैंड जैसे देश शामिल हैं.
ईद के दिन जलाई गई थी कुरान
यूरोपीय देश स्वीडन में ईद-अल-अजहा के दिन स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर एक व्यक्ति ने कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था. गौरतलब है कि इसके लिए उसे स्वीडिश सरकार से परमिशन भी मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इजाजत फ्रीडम ऑफ स्पीच के चलते सिर्फ एक दिन के लिए दी गई थी.