Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक हालात आए दिन खराब होती जा रही है. पाकिस्तान इन दिनों हर तरफ से कर्ज के जाल में फंसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में कुल आबादी के 39.4 फीसदी लोग यानी 9.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. जानकारी के अनुसार इन लोगों की दिनभर की कमाई 1048 पाकिस्तानी रुपया है भारत की करेंसी के हिसाब से यह 300 रुपए के बराबर है.
पाकिस्तान के आर्थिक हालात को देखते हुए वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले एक साल में सवा करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आए हैं. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि आए दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और इसे रोकने के लिए तुरंत सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान से कृषि और रियल एस्टेट पर टैक्स लगाने और फिजूलखर्ची में कटौती करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हवाई हमलों से दहला रूस, 2 रूसी जनरल समेत 9 अफसरों की मौत
पाकिस्तान में महंगाई से हाल बेहाल है, देश की अर्थव्यवस्था आए दिन गिरती जा रही है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 331.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत करीब 329 रुपए प्रति लीटर है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन भी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मौजूदा समय में एयरलाइंस के पास 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है जो उसकी कुल संपत्ति से 5 गुना ज्यादा है. एयरलाइंस को चलाने के लिए पाकिस्तान को फिलहाल 636 करोड़ रुपए की तुरंत जरूरत है.
ये भी पढ़ें: India Canada Row: कनाडा में रहने वाले या कनाडा जाने वाले छात्र पढ़ लें ये जरूरी खबर, जानिए क्या हैं ताजा हालात